Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रणजी ट्रॉफी की गत चैंपियन मुंबई की टीम क्वार्टरफाइनल में हरियाणा के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. वह इस मैच में रोहित शर्मा के बिना खेलने के लिए उतरेगी. सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे 8 फरवरी को क्वार्टरफाइनल खेलन…और पढ़ें

8 फरवरी को रोहित शर्मा के बिना उतरेंगे सूर्या, रहाणे के साथ खेलेंगे मैच, कहां देख पाएंगे लाइव?

8 फरवरी को रोहित शर्मा के बिना उतरेंगे सूर्यकुमार यादव.

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी की गत चैंपियन मुंबई की टीम हरियाणा के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगी. पहले यह मैच हरियाणा के लाहली में खेला जाना था, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे स्थानांतरित करके ईडन गार्डंस में कर दिया था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे जैसे प्लेयर्स नजर आएंगे.

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे के जुड़ने से मुंबई को और अधिक मजबूती मिली है. यही नहीं मुंबई की टीम मेघालय को पारी और 456 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची है और अब वह बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास कई विकल्प हैं और उनके लिए प्लेइंग XI का चयन करना आसान नहीं होगा. क्वार्टरफाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा.

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से जुड़ा नाम, नहीं हो पाई शादी तो स्टार क्रिकेटर ने 3 औरतों को बनाया हमसफर

पिछले मैच में मुंबई की तरफ से सिद्धेश लाड, आकाश आनंद और शम्स मुलानी ने शतक लगाए थे और यहां तक कि रहाणे ने भी 96 रन बनाए थे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार और दुबे को किन खिलाड़ियों के स्थान पर प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है. यहां तक कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी 42 गेंद पर 84 रन की तूफानी पारी खेली थी.

हरियाणा का सामना 42 बार के चैंपियन मुंबई से हो रहा है और अगर उसे इस मैच में अपेक्षित परिणाम हासिल करना है तो उसे स्थान बदलने के बारे में सोचने के बजाय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. सूर्यकुमार के लिए यह फॉर्म में वापसी करने का सुनहरा मौका होगा. वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 श्रृंखला में केवल 28 रन ही बना पाए थे. रोहित शर्मा इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हैं.

homecricket

8 फरवरी को रोहित शर्मा के बिना उतरेंगे सूर्या, रहाणे के साथ खेलेंगे मैच

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment