[ad_1]
Bollywood Superstar Unknown Facts: बॉलीवुड के कुछ सितारे सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. दशकों से लोग उनकी फिल्में देख रहे हैं. उनकी फिल्मों के गानों पर डांस कर रहे हैं. आज भी उनके एक दीदार से एक्साइटेड हो जाते हैं. ऐसे ही एक सितारे का बचपन में ‘इंकलाब श्रीवास्तव’ नाम था.
11 अक्टूबर के दिन इलाहाबाद में उनका जन्म हुआ. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने कुछ और काम किए. लेकिन जब एक्टिंग की दुनिया में पैर रखा तो पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन दिग्गज एक्टर का नाम है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan). अब बेशक फैंस उन्हें बिग बी कहते हैं. लेकिन बचपन में उनका नाम ‘इंकलाब श्रीवास्तव’ था.
अमिताभ बच्चन का बचपन का नाम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन के बचपन के नाम का कनेक्शन भारत छोड़ो आंदोलन से है. गांधी जी द्वारा के आंदोलनों से मोटिवेशन लेकर हरिवंश राय बच्चन ने अभिनेता का नाम ‘इंकलाब श्रीवास्तव’ रखा. लेकिन स्कूल में दाखिला करवाते वक्त हरिवंश राय बच्चन ने सोचा कि श्रीवास्तव उपनाम को एक जाति से जोड़कर देखा जाता है और वो इसे बढ़ावा नहीं देना चाहते. तो इसलिए उन्होंने श्रीवास्तव की जगह बच्चन लिखवाया. जैसा उनका खुद का नाम भी था.
श्रीवास्तव से बच्चन बनने का कारण तो पता चल गया. लेकिन इंकलाब से अमिताभ कैसे बने? कहा जाता है कि हरिवंश राय बच्चन ने अपने साथी कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव पर उनका नाम बदलकर अमिताभ रखा था. अपने नाम की कहानी बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में भी सुनाई थी.
अमिताभ बच्चन से जुड़े दिलचस्प किस्से
क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ?
हुरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 1,600 करोड़ रुपये है. उनके घर की कीमत ही 100-120 करोड़ बताई जाती है, जिसका नाम ‘जलसा’ है. एक्सपेंसिव और लग्जरी चीजों की बिग बी के पास कोई कमी नहीं है. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के पास 3 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम, 2.12 करोड़ की मर्सिडीज बेंज जीएल 63 एमजी, 3.76 करोड़ की रेंज रोवर जैसी कई कार हैं. जलसा के अलावा भी अमिताभ के पास कई प्रॉपर्टी है.
इसे भी पढ़ें – भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार, जो बचपन में था ‘अब्दुल’ तो शादी के वक्त ‘जितेंद्र’, तीन बच्चों के बाप ने क्यों बदले नाम
कितनी थी बिग बी की पहली सैलरी?
पढ़ाई के बाद अमिताभ बच्चन ने कोलकाता में पहली नौकरी की थी. उन्हें उस वक्त महीने के 400 रुपये मिलते थे. लेकिन आज वो करोड़ों के मालिक हैं. बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में से एक हैं. अभिनेता को इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
Tags: Amitabh Bachachan, Bollywood news, Entertainment, Local18
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 18:51 IST
[ad_2]
Source link