Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

धर्मेंद्र ने जो तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की है. वो तस्वीर उनके लिए काफी खास है. ये खास क्यों है इसका खुलासा भी उन्होंने किया है. धर्मेंद्र तस्वीर को देख भावुक हुए तो बेटे बॉबी ने कुछ इस तरह से उन्ह…और पढ़ें

89 साल के धर्मेंद्र का भर आया मन, बिछड़े यार की याद में हुए भावुक, बेटे बॉबी देओल ने किया रिएक्ट

धर्मेंद्र पुरानी यादों में एक बार फिर खो गए.

नई दिल्ली. ‘हीमैन’ यानी धर्मेंद्र बॉलीवुड के वो नाम हैं, जिन्हें आज किसी पहचान की जरूरत नहीं. अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफ्शन लाइफ को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहे. करीब 50 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव धर्मेंद्र ने कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में काम किया है. वो बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने शर्टलेस होकर फिल्मों में सीन दिए और उन सीन्स को देखने के बाद ही धर्मेंद्र को ‘हीमैन’ नाम दिया गया. अपनी पुरानी तस्वीरों को अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्मों में आने से पहले की अपनी तस्वीर शेयर की, जिसको देखने के बाद वो भावुक हो गए.

अमिताभ बच्चन के बाद धर्मेंद्र उस दौर के वो एक्टर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी पुरानी तस्वीरों के साथ वो अक्सर फैंस के साथ पुरानी यादों को ताजा करते हैं. हाल ही में उनके हाथ वो तस्वीर लगी, जो उस दौर की है, जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू भी नहीं किया था.

जिगरी यार इब्राहिम को याद कर हुए भावुक
जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है, उस तस्वीर में वो अपने जिगरी यार यानी दोस्त इब्राहिम के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा- ‘दोस्तों फिल्मों में आने से पहले…. मलेरकोटला के एक जिगरी यार इब्राहिम के साथ एक पुरानी तस्वीर अचानक हाथ लग गई. इस प्यारे यार को बिछड़े जमाना बीत गया. उसकी याद में मन भर आया.’

Dharmendra, Dharmendra News, Dharmendra share Emotional Note, Dharmendra share Emotional Note For Best Friend Ibrahim, Dharmendra before films, धर्मेंद्र , धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशल नोट, धर्मेंद्र दोस्त को याद कर हुए भावुक

धर्मेंद्र ने शेयर किया है ये पोस्ट.

बेटे बॉबी ने किया रिएक्ट, फैंस कह रहे हैं ये बात
इस पोस्ट के देखने के बाद फैंस कॉमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं. उनके पोस्ट पर बेटे बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है. पापा को भावुक होता देख एक्टर बॉबी देओल ने रेड हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार पापा तक पहुंचाया है. वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘अपनों की याद मन तो भर ही आता है.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘आप पंजाब की शान हैं. लव यू धरम जी.’ एक और फैन ने लिखा, ‘मेरा फेवरेट हीरो, मुझे सिर्फ देओल फैमिली पसंद है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘यह वास्तव में विंटेज क्लासिक है सर.’

धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो 89 साल के धर्मेंद्र के नाम कई हिट फिल्में हैं, उन्हें आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सनोन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. अमित जोशी और आराधना साह द्वारा निर्देशित, रोमांटिक कॉमेडी में धर्मेंद्र ने जय सिंह अग्निहोत्री की भूमिका निभाई थी. दिग्गज एक्टर की अपकमिंग युद्ध ड्रामा ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित युद्ध जीवनी नाटक में मुख्य कलाकारों के साथ अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत हैं.

homeentertainment

89 साल के धर्मेंद्र का भर आया मन, बिछड़े यार की याद में हुए भावुक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment