[ad_1]
Last Updated:
धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी फिल्मों और सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हाल ही में उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई वीडियो वायरल हुआ, जिससे फैंस चिंतित हो गए और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.

धर्मेंद्र की आंख का ऑपरेशन हुआ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम वीडियोग्रैब @viralbhayani)
हाइलाइट्स
- धर्मेंद्र की आंख पर पट्टी बंधी वीडियो वायरल
- फैंस धर्मेंद्र की सलामती की दुआ कर रहे हैं
- धर्मेंद्र ने खुद को स्ट्रॉन्ग बताया
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मंद्र 89 साल के हैं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी पिछली दो फिल्में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया हिट हुई. वह उम्र के इस पड़ाव में भी फिल्मों के साथ-साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. अक्सर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर फैंस को मॉटिवेट करते रहते हैं. लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई है. वह एक अस्पताल से बाहर निकलते दिख रहे हैं. उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी हुई है.
धर्मेंद्र इस वीडियो में पैपराजी से इंटरेक्ट होते हैं और खुद को स्ट्रॉन्ग बताते हैं. लेकिन उनकी चेहरे और भाव से बढ़ती और आंख को लेकर चिंता साफ देखी जा सकती है. पैपराजी विरल भयानी ने धर्मेंद्र का यह वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग कमेंट कर दिग्गज स्टार की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. धर्मेंद्र को मोटिवेट कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link