Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sai Sudarshan breaks 89 years old record: साई सुदर्शन ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने इस दौरान 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. साई ने 151 गेंदों पर 7 चौके जड़कर 61 रन बनाए. करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे साई डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. उन्हें करुण नायर की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और साई ने जबरदस्त पारी खेलकर अपने नाम कई कीर्तिमान दर्ज कर लिए.

89 साल पुराना रिकॉर्ड स्वाहा… साई सुदर्शन के नाम 3 बड़े कीर्तिमान

साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में हाफ सेंचुरी जड़कर अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज साई ने मौजूदा सीरीज में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. हालांकि उनका डेब्यू टेस्ट अच्छा नहीं रहा था. लेकिन उन्होंने मैनचेस्टर में मिले मौके को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

Sai Sudarshan, Sai Sudarshan record, Sai Sudarshan score 61, Sai Sudarshan half century, Sai Sudarshan Manchester test half century, IND vs ENG, India vs England 4th Test, Sai Sudarshan creats history, Sai Sudarshan batting England test, साई सुदर्शन, भारत बनाम इंग्लैंड

साई सुदर्शन ने 61 रन पहली पारी में बनाए. उन्होंने इस दौरान 89 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. करियर की पहली टेस्ट पारी में जीरो पर आउट होने साई को चौथे टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिला. उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. साई ने तीन नंबर पर उतरकर गांगुली के बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड को तोड दिया.

Sai Sudarshan, Sai Sudarshan record, Sai Sudarshan score 61, Sai Sudarshan half century, Sai Sudarshan Manchester test half century, IND vs ENG, India vs England 4th Test, Sai Sudarshan creats history, Sai Sudarshan batting England test, साई सुदर्शन, भारत बनाम इंग्लैंड

साई सुदर्शन ने कोटार रामास्वामी के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया जिन्होंने मैनचेस्टर में तीसरे नंबर पर उतरकर 60 रन की पारी खेली थी. रामास्वामी ने यह रिकॉर्ड 1936 में बनाई थी. यानी उन्होंने 89 साल पहले साठ रनकी पारी इस वेन्यू पर खेली थी.साई ने 61 रन बनाकर रामास्वामी को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में साई तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

Sai Sudarshan, Sai Sudarshan record, Sai Sudarshan score 61, Sai Sudarshan half century, Sai Sudarshan Manchester test half century, IND vs ENG, India vs England 4th Test, Sai Sudarshan creats history, Sai Sudarshan batting England test, साई सुदर्शन, भारत बनाम इंग्लैंड

भारत की ओर से मैनचेस्टर में तीसरे नंबर पर उतरकर सबसे अधिक रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड अब्बास अली बेग के नाम है जिन्होंने 1959 में 112 रन की पारी खेली थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संजय मांजरेकर हैं जिन्होंने 1990 में इसी मैदान पर 93 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस लिस्ट में साई ने भी अपना नाम लिखा लिया है.

Sai Sudarshan, Sai Sudarshan record, Sai Sudarshan score 61, Sai Sudarshan half century, Sai Sudarshan Manchester test half century, IND vs ENG, India vs England 4th Test, Sai Sudarshan creats history, Sai Sudarshan batting England test, साई सुदर्शन, भारत बनाम इंग्लैंड

साई सुदर्शन ने 23 साल पुराने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. मैनचेस्टर में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज एक पारी में 100 से ज्यादा गेंद खेलने वाले सौरव गांगुली के क्लब में वह शामिल हो गए हैं. गांगुली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 284 गेंदों पर 136 रन बनाए थे.

Sai Sudarshan, Sai Sudarshan record, Sai Sudarshan score 61, Sai Sudarshan half century, Sai Sudarshan Manchester test half century, IND vs ENG, India vs England 4th Test, Sai Sudarshan creats history, Sai Sudarshan batting England test, साई सुदर्शन, भारत बनाम इंग्लैंड

साई सुदर्शन 2023 के बाद घर के बाहर किसी एक टेस्ट की सिंगल पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 151 गेंदों का सामना किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड 75 गेंदों का था. साथ की सुदर्शन 1296 दिन बाद तीसरे नंबर पर उतरकर विदेश में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली.

Sai Sudarshan, Sai Sudarshan record, Sai Sudarshan score 61, Sai Sudarshan half century, Sai Sudarshan Manchester test half century, IND vs ENG, India vs England 4th Test, Sai Sudarshan creats history, Sai Sudarshan batting England test, साई सुदर्शन, भारत बनाम इंग्लैंड

भारत की ओर से नंबर 3 पर पिछली 28 पारियों के बाद किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ा है. साई को चेतेश्वर पुजारा के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है जो टीम से बाहर हैं. इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे संजय बांगड़ का मानना है कि सुदर्शन भारतीय टेस्ट टीम में नंबर तीन की जगह भर सकते हैं.

homesports

89 साल पुराना रिकॉर्ड स्वाहा… साई सुदर्शन के नाम 3 बड़े कीर्तिमान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment