Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अजित कुमार मुप्परापु ने अपनी Ex पत्नी के परिवार को मारने के लिए 9 हत्यारे हायर किए थे. चलिए आपको बताते हैं ये चर्चित कहानी आखिर में है क्या.

9 कॉन्ट्रैक्ट किलर, मसाले में जहर और Ex वाइफ से नफरत…  ऐसे रची पूरे ससुराल को ठिकाने लगाने की साजिश!

अजित कुमार मुप्परापु (image credit- Canva)

किसी से नफरत किस हद तक हो सकती है? क्या इस हद तक हो सकती है कि आप किसी के परिवार को खत्म करने के लिए 9 हत्यारे हायर कर लो? जी हां ऐसा ही कुछ किया लंदन के चमकते आईटी वर्ल्ड के भारतीय आईटी कंसल्टेंट अजित कुमार मुप्परापु ने. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

अजित कुमार मुप्परापु एक आईटी कंसल्टेंट और डॉ. सिरिशा मुत्तवरपु पेशे से ऑन्कोलॉजिस्ट की 2008 में दोनों की शादी हुई. दोनों इंग्लैंड के बर्कशायर में साथ रहने लगे. शुरुआती दिन खुशियों से भरे थे. प्यार, हंसी और सपनों ने उनके जीवन को रंगीन बनाया. लेकिन किसे पता था कि यह प्रेम कहानी एक दिन खौफनाक साजिश में बदल जाएगी जहां प्यार की जगह नफरत और विश्वास की जगह धोखा ले लेगा.

पत्नी के परिवार को मारने की साजिश
पांच साल बाद छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे. जिसके बाद 2022 में दोनों ने तलाक ले लिया. लेकिन तलाक के बाद अजित का मन शांत नहीं हुआ. उसके दिल में सिरिशा और उनके परिवार के लिए नफरत की आग भड़क उठी. 2023 की शुरुआत में अजित ने अपनी पूर्व पत्नी सिरिशा और उनके परिवार को खत्म करने की साजिश रची. उसने हैदराबाद में नौ कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए. जी हां, नौ हत्यारे! क्या कोई अपनी नफरत में इतना अंधा हो सकता है कि इतने लोगों को सिर्फ बदला लेने के लिए इकट्ठा कर ले? अजित का गुस्सा और उसकी साजिशें यहीं नहीं रुकीं. उसने जहर, हादसों और खतरनाक दवाओं का सहारा लिया.

मसाले में मिलाकर जहर
मार्च 2023 में अजित ने एक ऐसी साजिश रची जिसने सभी को चौंका दिया. उसने सिरिशा की 60 साल की मां उमा माहेश्वरी के घर फूड डिलीवरी के जरिए खाने का मसाला भेजा. यह कोई साधारण मसाला नहीं था. इसमें आर्सेनिक जहर मिलाया गया था जो अजित की बहन ने खरीदा था. उमा ने उस मसाले से खाना बनाया और खाया. नौ दिन बाद 5 जुलाई 2023 को उनकी मौत हो गई. जांच में पता चला कि उनकी मौत की वजहों में से एक आर्सेनिक जहर था. यह खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया.

पिता कि हत्या की प्लानिंग
अजित का शातिर दिमाग सिर्फ जहर तक सीमित नहीं रहा. उसने सिरिशा के पिता हनुमंत राव को मारने के लिए एक कार दुर्घटना की साजिश रची. सड़क पर होने वाले हादसे अक्सर सिर्फ हादसे लगते हैं लेकिन इस बार इसके पीछे एक खतरनाक इरादा था. हालांकि यह साजिश पूरी नहीं हो सकी. लेकिन अजित की मंशा साफ थी वह सिरिशा के पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था.

अजित की साजिशों का सिलसिला यहीं नहीं रुका. उसने सक्सिनिलकोलाइन नाम की एक खतरनाक दवा का इस्तेमाल करने की योजना बनाई. यह दवा मांसपेशियों को आराम देने के लिए इस्तेमाल होती है लेकिन ज्यादा मात्रा में यह जानलेवा हो सकती है. अजित ने इस दवा को इंजेक्शन के जरिए परिवार को देने की साजिश रची थी. सौभाग्य से उसकी गिरफ्तारी से पहले यह योजना कामयाब नहीं हो सकी.

18 साल से यूके में रह रहे अजित की यह डरावनी साजिश वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सामने आई. वीडियो लिंक के जरिए कोर्ट में पेश हुए अजित को जज ने खतरनाक बताया. डिस्ट्रिक्ट जज माइकल स्नो ने कहा, ‘अगर इसे छोड़ा गया तो यह बहुत बड़ा खतरा होगा.’ अजित को 7 अगस्त तक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया. उसकी अंतिम सुनवाई 7 नवंबर को होनी है.

नवंबर में होगा फैसला
उसके गिरफ्तारी वारंट में साफ कहा गया है कि मुप्परापु पर भारत में अपनी अलग रह रही पत्नी डॉ. सिरिशा मुत्तवरपु और उसके परिवार पर आर्सेनिक जहर और सक्सिनीकोलीन इंजेक्शन से हत्या और हत्या करने की कोशिश जैसे जघन्य अपराध के आरोप हैं. नवंबर में होने वाली सुनवाई तय करेगी कि इस कहानी की अगली कड़ी क्या होगी?

homecrime

9 कॉन्ट्रैक्ट किलर, मसाले में जहर और Ex वाइफ से नफरत… कौन है ये खूनी दामाद?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment