[ad_1]
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
CCL 2025: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है. इसका आगाज 8 फरवरी को बेंगलुरु में चेन्नई राइनोज और बंगाल टाइगर के मुकाबले से होगा.
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है. इसका आगाज 8 फरवरी को बेंगलुरु में चेन्नई राइनोज और बंगाल टाइगर के मुकाबले से होगा.
भोजपुरी दबंग की टीम अपना पहला मैच 9 फरवरी को दिल्ली में मुंबई हीरोज के खिलाफ खेलेगी. यह मैच लीग का चौथा मुकाबला होगा.
मनोज तिवारी की कप्तानी में भोजपुरी दबंग की टीम जीत के लिए पूरी तैयारी में है. टीम के उपकप्तान निरहुआ, स्टार खिलाड़ी रवि किशन, पवन सिंह और खेसारीलाल यादव नेट प्रैक्टिस में जोर-शोर से लगे हुए हैं.
टीम की तैयारी और स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से भोजपुरी दबंग के फैंस के बीच काफी उत्साह है. हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस बार मनोज तिवारी की टीम CCL 2025 का खिताब अपने नाम करेगी.
भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है. खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दर्शकों से हमें पूरा समर्थन चाहिए.
भोजपुरी दबंग दूसरा मैच तेलगु वॉरियर्स से 14 फरवरी को खेलेगी. तीसरा मैच 16 फरवरी को पंजाब द शेर से भिड़ेगी. वहीं चौथा मैच 22 फरवरी को चेन्नई राइनोज से होगा.
सेमीफाइनल 1 मार्च को और फाइनल 2 मार्च को खेला जाएगा. इस बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का प्रसारण हॉटस्टार और सोनी टेन3 पर होगा
First Published :
January 28, 2025, 12:30 IST
[ad_2]
Source link