Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

गरीबी के कारण 9 वर्ष की बच्ची ने पढ़ाई छोड़कर प्रयागराज महाकुंभ में रस्सी पर करतब दिखाकर परिवार का पेट पालने का जिम्मा उठाया है. बच्ची के पिता ने बताया कि पेट की मजबूरी कुछ भी करा सकती है.

X

9 साल की बच्ची ने पढ़ाई छोड़कर महाकुंभ में करतब दिखाना  किया शुरू, काम के बोझ

बच्ची द्वारा कलाकारी कर रही प्रस्तुत 

हाइलाइट्स

  • 9 साल की बच्ची ने पढ़ाई छोड़कर महाकुंभ में करतब दिखाना शुरू किया.
  • गरीबी के कारण बच्ची परिवार का पेट पालने के लिए मजबूर है.
  • बच्ची के पिता ने पेट की मजबूरी को जिम्मेदार ठहराया.

कौशाम्बी: बचपन बहुत ही खूबसूरत होता है. किसी बात की फिक्र नहीं होती, ना ही किसी चीज का डर. लेकिन कुछ बच्चों का बचपन गरीबी में गुजरता है. खाने के लिए संघर्ष और काम का बोझ उनके बचपन को कुचल देता है. गरीबी के कारण बहुत से बच्चे पढ़ाई-लिखाई छोड़कर अपने परिवार के लिए मजबूरी में काम करने लगते हैं.

बच्ची ने पढ़ाई छोड़कर महाकुंभ में करतब दिखाना किया शुरू
प्रयागराज महाकुंभ में एक 9 साल की बच्ची 10 फीट ऊंची रस्सी पर करतब दिखाती है. इस बच्ची ने भी गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ दी है. अपने भाई और पिता की मदद करने के लिए यह बच्ची अपनी कलाकारी से लोगों से पैसे कमाती है. बच्ची का हैरतअंगेज करतब देखकर लोग 5, 10 रुपए देते हैं और उसकी गरीबी पर तरस भी खाते हैं. बच्ची की यह मजबूरी दिखाती है कि कैसे गरीबी बच्चों के बचपन और भविष्य को खतरे में डाल रही है.

पेट की मजबूरी
बच्ची के पिता ने बताया कि पेट की मजबूरी है, कुछ भी करवा सकती है. बच्ची बहुत अच्छी कलाकारी करती है. जबसे महाकुंभ शुरू हुआ है, एक महीने से बच्ची यहां हमारे साथ है और कलाकारी दिखाकर मदद कर रही है. पिता ने यह भी बताया कि बच्ची पढ़ाई भी करती है, लेकिन जब तक महाकुंभ चलेगा, तब तक वह स्कूल नहीं जाएगी.

homeuttar-pradesh

9 साल की बच्ची ने पढ़ाई छोड़कर महाकुंभ में करतब दिखाना किया शुरू, काम के बोझ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment