[ad_1]
Virat Kohli Sydney Test Records: भारतीय क्रिकेट टीम का कारवां सिडनी पहुंच चुका है. टीम इंडिया को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से हरा दिया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. भारतीय टीम के लिए पांचवां टेस्ट जीतना अहम हो गया है. मेलबर्न में हार के बाद टीम इंडिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रख सकती है.टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म हैं. विराट ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ रहा है. चूंकि अब भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट सिडनी में खेलना है तो, यहां विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा है? इसके बारे में जान लेना जरूरी है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन रहा है जो उन्होंने पर्थ टेस्ट में खेली थी. कोहली का टेस्ट में ओवरऑल औसत जो पहले 50 से उपर था वो गिरकर अब 47.21 पर आ चुका है.
सिडनी में विराट 147 रन की पारी खेल चुके हैं
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 टेस्ट की 5 पारियां खेली हैं. कोहली ने सबसे पहले साल 2012 में सिडनी में टेस्ट मैच खेला था. तब उन्होंने 2 पारियों में 23 रन बनाए थे. उनका हाईएस्ट स्कोर 23 रन था जबकि औसत 16 का रहा.इसके बाद कोहली ने 2015 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी में 2 पारियों में शानदार प्रदर्शन किया और उनके बल्ले से 193 रन निकले. कोहली का औसत 9 साल पहले यहां 96.5 का रहा. तब उन्होंने यहां शतक जड़ा और उनका बेस्ट स्कोर 147 रन का रहा. इसके बाद विराट ने 2019 में एक पारी में 23 रन बनाए .इस दौरान उनका औसत गिरकर 23 पर पहुंच गया.
विराट नए साल में नई शुरुआत करेंगे
विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 5 पारियों में 49. 6 की औसत से 248 रन बनाए हैं. कोहली ने बीत साल 2024 में सिर्फ एक सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 24.52 के औसत से 417 रन बनाए. कोहली बल्ले से जो शतक निकला था वो पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में आया था.उन्होंने अक्टूबर 2024 में बेंगलुरु में हाफ सेंचुरी जड़ी थी. विराट बीते साल 9 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. वह 13 पारियों में 20 रन से पहले आउट होकर पवेलियन लौटे. उम्मीद है कि नए साल में कोहली नए सिरे से शुरुआत करेंगे और बल्ले से धूम मचाते हुए नजर आएंगे.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 06:51 IST
[ad_2]
Source link