Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर पहले टी20 में शर्मनाक हार मिली है. मेजबान न्यूजीलैंड ने न्यूजीलैंड को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया. उसके दो गेंदबाजों ने मिलकर पाकिस्तान टीम को 91 रन पर ढेर कर दिया…और पढ़ें

91 रन पर पूरी टीम ढेर… 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा, 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल बेहाल है. चैंपियंस ट्रॉफी में दुर्गति होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी हार उसका पीछा नहीं छोड़ रही है. 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पाकिस्तान की टीम पहले टी20 में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 91 रन पर ढेर हो गई. 8 पाकिस्तानी बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बगैर खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में अपना सबसे कम स्कोर बना डाला. उसने 9 साल पुराना अपना अनचाहा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ 2016 में 101 रन बनाए थे जो उसका इस फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर था. लेकिन पाकिस्तान ने अपने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का टी 20 में सबसे कम स्कोर क्रोइस्टर्च में 91 रन और वेलिंगटन में 101 रन है. पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए.

इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…

हाल में अपनी मेजबानी में हुई 50 ओवरों के फॉर्मेट की चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाने के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बदलाव किये गए . सलमान आगा पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में अब हर सीरीज अहम है. पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और 18.4 ओवर में 91 रन पर आउट हो गई. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का पांचवां न्यूनतम स्कोर है.

न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टिम सीफर्ट ने 29 गेंद में 44 और फिन एलेन ने 17 गेंद में 29 रन बनाए. टिम रॉबिनसन 18 रन बनाकर नाबाद रहे. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जगह खेल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके. पहले छह ओवर में पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 14 रन था. न्यूजीलैंड के लिये काइल जैमीसन ने आठ रन देकर तीन और जैकब डफी ने 14 रन देकर चार विकेट लिए. दूसरा मैच मंगलवार को डुनेडिन में खेला जाएगा.

homecricket

91 रन पर पूरी टीम ढेर… 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment