[ad_1]
नई दिल्ली. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे के बाद साउथ अफ्रीका के धाकड़ बैटर को जुर्माना लग गया. आईसीसी ने उनकी मैच फीस का 15 % काटा. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है.
आउट होने के बाद निराश हुए क्लासेन ने स्टंप पर लात मारी, जिसके कारण आईसीसी ने उनपर जुर्माना लगाया. यह घटना गुरुवार 19 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे के दौरान हुई. क्लासेन ने मेजबान टीम के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 74 गेंदों पर 97 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 330 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सामना करना पड़ा.
21 की उम्र में डेब्यू, 190 से ज्यादा मुकाबले खेलें, फिर दिग्गज ने चीफ सेलेक्टर का पद भी संभाला
क्लासेन ने अंत तक बल्लेबाजी की और 43वें ओवर में गिरने वाले आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम 81 रन से हार गई. आउट होने के बाद निराश हुए क्लासेन ने स्टंप पर लात मारी, जिसके कारण आईसीसी ने उनपर जुर्माना लगाया.
बाबर-रिजवान ने जड़ी थी फिफ्टी
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक जड़कर मजबूत स्कोर बनाने का आधार तैयार किया. हालांकि, यह कामरान गुलाम की विस्फोटक पारी थी. 32 गेंदों में 63 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम को शानदार स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आखिरी वनडे रविवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.
Tags: Pakistan vs South Africa
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 07:27 IST
[ad_2]
Source link