[ad_1]
Last Updated:
India wins 3rd ODI and Series against England: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 13 रन से हराया. इसके साथ ही उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे चेस्टर ली स्ट्रीट में मंगलवार को खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 102 रन बनाया. उन्होंने 82 गेंद में शतक पूरा किया. यह महिला क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक है. सबसे तेज शतक स्मृति मंधाना (70) के नाम है. हरमनप्रीत की इस पारी में भारतीय पुरुष टीम के कप्तान शुभमन गिल के लिए जीत का मंत्र भी छिपा है. यह मंत्र है इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक तरीके से खेलने का.
इंग्लैंड ने 31वें ओवर में एक समय दो विकेट पर 170 रन बना लिए थे. तभी एम्मा लैंब (68) को श्री चरणी ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद कप्तान नताली शिवर ब्रंट (98) के साथ उनकी 162 रन की साझेदारी टूट गई. भारत ने इसके बाद इंग्लैंड पर दबाव बनाना शुरू किया. इंग्लैंड के विकेट लगातार अंतराल में गिरते रहे. 195 के टीम स्कोर पर कप्तान ब्रंट आउट हुईं. इसके बाद सोफिया डंकले (34) और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स (44) ने इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब तो पहुंचाया लेकिन जिता नहीं सकीं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link