Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. आज जिस तरह मेकर्स अपनी फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं. ठीक उसी तरह राज कपूर भी अपनी फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहाया करते थे. अपनी एक फिल्म से तो उन्होंने छातों का ही ट्रेंड बढ़ा दिया था. ये फिल्म उनकी यादगार फिल्मों में से एक है.

राज कपूर ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में और किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. साल 1955 में भी उनकी एक ऐसी ही कल्ट क्लासिक फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. वो फिल्म थी राज कपूर और नरगिस दत्त की फिल्म ‘श्री 420’. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म का एक गाना तो काफी पॉपुलर हुआ था.

कभी स्कूल की फीस भरने के नहीं थे पैसे, बिस्किट खाकर भी गुजारी रातें, फिर दे डाली 850 करोड़ कमाने वाली फिल्म

रिलीज के बाद नहीं मिली सफलता
फिल्म दुनिया के उस चहीते एक्टर-डायरेक्टर की उस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. साल 1955 में आई श्री 420 रिलीज के वक्त तो लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. लेकिन बाद में ये फिल्म कल्ट साबित हुई थी. इस फिल्म का एक गाना प्यार हुआ इकरार हुआ है… तो काफी पसंद किया गया था. इस गाने के बाद बाजार में भी छातों की कमी हो गई थी. लेकिन इस फिल्म के बाद दुकानदारों को भी खूब फायदा हुआ.

टपोरी बनकर जीता था दिल
साल 1955 में आई श्री 420 में राज कपूर ने टपोरी का किरदार निभाया था. फिल्म में राज कपूर और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में नरगिस दत्त और उनकी केमिस्ट्री ने तो लोगों को दीवाना बना दिया था. इस गाने में तो राज कपूर और नरगिस की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. लेकिन फिल्म शुरुआत में भले ही नहीं, लेकिन बाद में बहुत पसंद किया गया था.

रातोंरात बढ़ी थी छातों की कीमत
फिल्म ‘श्री 420’ का गाना ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. एबीपी में छपी एक खबर के मुताबिक इसी गाने के हिट होने के बाद से बाजार में छतरियां की कमी हो गई थी. यही वजह थी कि फिल्म के बाद छातों के दाम बढ़ गए थे. इस गाने में इतनी छतरिया यूज की गई थीं कि उनका ट्रेंड ही बढ़ गया था. दुकानदारों को भी इस फिल्म के बाद खूब फायदा हुआ था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Raj kapoor

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment