Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

How To Identify Fake Cheese : नकली और मिलावटी पनीर की पहचान अब मुश्किल नहीं रही. आप आयोडिन टिंचर जैसे साधारण टेस्ट से नकली पनीर का भेद खोल सकते हैं. भूरे रंग का यह लिक्विड पनीर में मिलावट की हकीकत झट से सामने ला देता है. इसके अलावा 4 आसान घरेलू तरीके और भी हैं, जिनसे असली-नकली पनीर का फर्क तुरंत समझा जा सकता है.

भूरे रंग का ये लिक्विड… झट से खोल देगा नकली पनीर का राज! ये 4 तरीके भी कारगर

वैसे तो मिलावटखोर पनीर में इस सफाई से मिलावट करते हैं जिससे देखने असली और नकली और नकली पनीर हूबहू एक जैसे लगते हैं. मगर छूकर देखने से आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं. असली पनीर छूने पर नर्म , लचीला और चिकना महसूस होगा वहीं इसका टेक्सचर भी अच्छा महसूस होगा. इसके उलट नकली पनीर रूखा और सख्त महसूस होगा.

paneer

असली और नकली पनीर के बीच स्वाद और गंध से भी अनुमान लगाया जा सकता है. असली पनीर में दूध की हल्की-मीठी और ताजी महक होती है. वहीं  स्वाद में भी है थोड़ा सा मलाईदार होता है. नकली पनीर में अजीब और खट्टी महक महसूस होती है. वहीं स्वाद में भी यह थोड़ा कसैला लगता है.

fake paneer hot water test

आप गर्म पानी के जरिए भी नकली और असली पनीर में अंतर कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको गर्म पानी में पनीर के टुकड़े को डालना होगा. लगभग 15 मिनट बाद आप देखेंगे तो असली पनीर गर्म पानी में भी जैसे का तैसा ही रहेगा वही पानी भी गंदा नहीं होगा. वही नकली पनीर जिसमें स्टार्च की मिलावट की जाती है वह पानी में घुलने लगेगा.

tincher test for paneer

आप अपने पड़ोस के किसी मेडिकल में मिलने वाली एक दवा के जरिए भी अपना पनीर टेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको आयोडीन टिंचर लेना पड़ेगा. इसके कुछ बूंदे पनीर पर डालकर असली और नकली पनीर का अंतर पता लगाया जा सकता है. टिंचर डालने के बाद असली पनीर के रंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा वहीं अगर पनीर में मिलावट है तो यह काला और गहरा नीला हो जाएगा.

fake paneer in market

लोकल 18 से बातचीत में प्रभारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र श्रीवास्तव ने बताया कि अगर आपको किसी भी खाद्य पदार्थ में मिलावट होने का संदेह है तो आपको उसका लैब टेस्ट कराना चाहिए. अगर पनीर की बात करें तो छूकर देखने और गंध लेने से काफी हद तक अंतर स्पष्ट किया जा सकता है. त्योहार के समय पर मिलावट के मामलों में तेजी देखी जाती है, जिसके लिए विभाग द्वारा लगातार सैंपलिंग की जा रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

भूरे रंग का ये लिक्विड… झट से खोल देगा नकली पनीर का राज! ये 4 तरीके भी कारगर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment