[ad_1]
Last Updated:
IND vs WI: अहमदाबाद में अपने प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह के नाम अब 49 टेस्ट मैच में 19.74 की आश्चर्यजनक औसत से 222 विकेट हो गए हैं.

अहमदाबाद: जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उनकी गिनती दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में होती है. स्विंग-सीम-पेस के साथ सटीकता जसप्रीत को ‘बादशाह बूम’ बनाती है. पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज को 162 रन पर समेटने में बुमराह का भी बड़ा रोल रहा.
ऐसी यॉर्कर से भला कौन बच पाएगा
भले ही मोहम्मद सिराज 40 रन पर चार विकेट के साथ भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, लेकिन बुमराह ने उनका शानदार साथ निभाया. एकबार लय हासिल करने के बाद बुमराह के तरकश से सटीक यॉर्कर निकले.
Two fiery deliveries, two similar results 🔥🔥
[ad_2]
Source link