[ad_1]
Last Updated:
Indian Political Drama Web Series on Netflix: ये सीरीज भारतीय राजनीति की जटिलताओं, सत्ता के लालच और सिस्टम की खामियों को अलग-अलग नजरिए से पेश करती हैं. अगर आप सस्पेंस, ड्रामा और पॉलिटिक्स का मिश्रण चाहते हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए है. बिंज वॉचिंग शुरू करें और सत्ता के गलियारों में खो जाएं…

नई दिल्ली. भारतीय राजनीति हमेशा से ही रहस्यों, साजिशों और सत्ता के खेल से भरी रही है. यही वजह है कि जब इसे परदे पर उतारा जाता है तो दर्शक तुरंत जुड़ जाते हैं. नेटफ्लिक्स पर इंडियन पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ने राजनीति के काले-सफेद चेहरों, सत्ता के संघर्ष और पर्दे के पीछे की डील्स को बेहद रोमांचक अंदाज में दिखाया है. इन सीरीज में सत्ता की भूख, परिवारिक टकराव, जनता को लुभाने वाले वादे और लोकतंत्र के भीतर की उठापटक को कहानी का हिस्सा बनाया गया है.

साल 2018 में आई सेक्रेड गेम्स, विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है. जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड और राजनीति के गहरे गठजोड़ को उजागर करती है. सैफ अली खान (पुलिस अधिकारी सरताज सिंह) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (गैंगस्टर गणेश गायतोंडे) की जोड़ी सत्ता के खेल को रोमांचक बनाती है. 25 साल पुरानी साजिशों को खोलती यह कहानी भ्रष्टाचार और राजनीतिक संरक्षण को बेनकाब करती है.

सेक्रेड गेम्स के दो सीजन, 16 एपिसोड्स और तगड़ा ड्रामा यह नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय ओरिजिनल सीरीज है, जो ग्लोबल हिट रही. ये थ्रिलर और पॉलिटिक्स का परफेक्ट मिक्स है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.5 है.

2019 में आई वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ 2012 के निर्भया केस से प्रेरित यह डॉक्यू-ड्रामा दिल्ली पुलिस की जद्दोजहद को दर्शाती है. शेफाली शाह (एसएसपी वर्तिका चतुर्वेदी) की दमदार एक्टिंग और राजनीतिक दबावों के बीच न्याय की लड़ाई इस सीरीज को खास बनाती है. भ्रष्टाचार, लापरवाही और सामाजिक मुद्दों पर करारा प्रहार करती यह सीरीज इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीत चुकी है. दो सीजन में आई ये वेब सीरीज सिस्टम की खामियों को उजागर करती है. इमोशनल और पावरफुल नैरेटिव के लिए इसे जरूर देखें. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.5 है.

‘स्कूप’ जासूसी पत्रकार जयराज रावल की सच्ची कहानी से प्रेरित, यह सीरीज मीडिया, अपराध और राजनीति के गंदे गठजोड़ को दिखाती है. करिश्मा तन्ना की पत्रकार जिग्ना वोरा का किरदार और हर्षिता गौर के साथ उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है. जब जयराज पर हत्या का इल्जाम लगता है, तो सिस्टम की सच्चाई सामने आती है. सात एपिसोड्स में पैक्ड यह सीरीज पत्रकारिता की नैतिकता और राजनीतिक साजिशों को बखूबी दर्शाती है. फास्ट-पेस्ड और थ्रिलिंग वाली इस वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है.

झारखंड के छोटे शहर जामताड़ा में साइबर क्राइम और राजनीति का मेल दिखाती यह सीरीज अनोखी है. अमित सियाल और स्पंदन चतुर्वेदी की एक्टिंग कमाल की है. यह ग्रामीण भारत में साइबर फ्रॉड के साम्राज्य को दर्शाती है, जहां राजनीतिक संरक्षण अपराध को बढ़ावा देता है. दो सीजन वाली ये सीरीज ह्यूमर और गंभीर मुद्दों का मिश्रण है. युवाओं में खास पॉपुलर, यह भ्रष्टाचार के नए चेहरों को उजागर करती है. इस वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है.

डार्क और इंटेंस ड्रामा के शौकीनों के लिए विक्रमादित्य मोटवानी की यह नई सीरीज बेस्ट है, जो तिहाड़ जेल की दुनिया को खोलती है. सुंदर सिंह की किताब से प्रेरित, यह 1980 के दशक के राजनीतिक कैदियों और अपराधियों की कहानी है. जाहान कपूर और राहुल भट की परफॉर्मेंस सशक्त है.

जेल के भीतर सत्ता की लड़ाई और बाहर की राजनीति का कनेक्शन इसे गजब का बनाता है. 2025 की यह सीरीज न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाती है. इस वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है.
[ad_2]
Source link