[ad_1]
Last Updated:
आमिर खान ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच’ पर एक ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशान पर आ गए हैं. दरअसल, फिल्मों में छोटी एक्ट्रेसेस संग इश्क लड़ा चुके एक्टर से जब इस पर सवाल किया गया तो वो एकदम नासमझ और मासूम बन बैठे. अब जैसे ही शो का क्लिप वायरल होने लगा लोगों ने आमिर खान की क्लास लगा दी.

नई दिल्ली. आमिर खान और सलमान खान हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो पर शिरकत करने पहुंचे थे. आमिर और सलमान ने काजोल और ट्विंकल के शो ‘टू मच’ पर अपनी से छोटी एक्ट्रेसेस संग काम करने के बारे में बात की. आमिर ने अपने से आधी-आधी उम्र की एक्ट्रेसेस संग पर्दे पर रोमांस किया है, लेकिन जब टॉक शो पर काजोल और ट्विंकल ने उनसे इससे जुड़ा सवाल पूछा तो आमिर इससे मुकर गए और अपने बयान की वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं.
आमिर खान ने कई छोटी एक्ट्रेस संग किया काम
‘लाल सिंह चड्ढा’ में जहां आमिर खान ने 15 साल छोटी करीना कपूर खान के साथ रोमांस किया था. वहीं फिल्म में एक्टर से 16 साल छोटी मोना सिंह ने उनकी मां का रोल अदा किया था. इसके बावजूद जब काजोल ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा क्यों है कि जब कोई हीरो अपने से इतनी छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करता है तो उसे सिनेमा मैजिक कहा जाता है जबकि एक्ट्रेस अपने से छोटे हीरो के साथ काम करती है तो उसे बोल्ड कहते हैं.
आमिर खान हो रहे ट्रोल
ऐसे में आमिर खान कहते हैं कि क्या मैंने बहुत युवा हीरोइनों के साथ कोई फिल्म की है? क्या मैंने? मुझे नहीं पता. वो आगे अपनी बात को सही साबित करने के लिए कहते हैं कि कास्टिंग अक्सर कहानी की मांग पर निर्भर करती है. उन्होंने दिल चाहता है (2001) का उदाहरण दिया, जहां अक्षय खन्ना का किरदार एक बड़ी उम्र की महिला, डिंपल कपाड़िया – ट्विंकल की मां – के प्यार में पड़ता है. हालांकि, उनकी व्याख्या सभी को संतुष्ट नहीं कर पाई.
एपिसोड के प्रसारित होने के तुरंत बाद, आमिर की कमेंट का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसकी वजह से एक्टर काफी ट्रोल हो रहे हैं. आमिर को लोगों ने उनकी फिल्मों और एक्ट्रेसेस की याद दिलाते हुए जमकर ट्रोल किया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि हमेशा से इंडस्ट्री ऐसी ही रही है क्योंकि ये लोग बदलना ही नहीं चाहते.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
[ad_2]
Source link