Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अमिताभ की फिल्म ‘झुंड’ का कर चुके एक्टर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं हत्यारे ने एक्टर का चेहरा भी विकृत कर दिया है. पुलिस का कहना है कि वह नशे में थें. पुलिस ने एक्टर के दोस्त को हिरासत में लिया है.

ख़बरें फटाफट

अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ एक्टर की चाकू मारकर हत्या, पत्थर से चेहरा किया खराब, पुलिस ने हिरासत में लिया दोस्तअमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था.

मुंबई. अमिताभ बच्चन स्टारर ‘झुंड’ के एक्टर प्रियंशु क्षत्रिय की हत्या हो गई. प्रियंशु ने फिल्म में बाबू छेत्री का किरदार निभाया था. उनकी हत्या का पता बुधवार सुबह पता चला.यह हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इस घटना के संबंध में उनके दोस्त को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, हत्या कथित तौर पर नागपुर के जरीपटका इलाके में रात 2 बजे के आसपास नारा इलाके के पास एक उजड़े हुए घर के अंदर हुई.

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, जरीपटका के पुलिस निरीक्षक अरुण क्षीरसागर ने कहा, “अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि, हमने प्रियांशु क्षत्रिय के दोस्त ध्रुव साहू को हिरासत में लिया है, जिसे मंगलवार रात आखिरी बार उनके साथ देखा गया था. हम इस हत्या के पीछे की मंशा का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. जांच जारी है.”

सूत्रों ने बताया कि प्रियंशु क्षत्रिय का गला तेज चाकू से काटा गया था और उसका चेहरा एक पत्थर से विकृत कर दिया गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या के समय दोनों व्यक्ति नशे में थे. स्थानीय निवासियों ने प्रियंशु को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुबह सूचना मिलने पर जरीपटका पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद क्राइम डिटेक्शन ब्रांच ने छह घंटे के भीतर साहू को हिरासत में ले लिया. साहू के खिलाफ पहले से कुछ मामले दर्ज हैं.

प्रियंशु क्षत्रिय का क्रिमिनल रिकॉर्ड

नागपुर पुलिस के अनुसार, प्रियंशु क्षत्रिय का भी छोटे-मोटे अपराधों का रिकॉर्ड था. 2022 में उसे 5 लाख रुपये के गहने और नकदी की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हाल ही में उसका साहू के साथ पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. हालांकि, पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन दोस्तों ने उस समय मामला सुलझा लिया था.

विजय बारसे की रियल लाइफ स्टोरी है ‘झुंड’

बता दें, ‘झुंड को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था. अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था. यह फिल्म नागपुर की झुग्गियों के बच्चों के साथ एक फुटबॉल टीम बनाने वाले विजय बारसे की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ट है.. इस फिल्म में कई स्थानीय लड़कों ने एक्टिंग की थी, जिनमें प्रियंशु क्षत्रिय भी शामिल थे. प्रियंशु ने फिल्म में एक फुटबॉल खिलाड़ी बाबू छेत्री का किरदार निभाया था.

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘झुंड’ एक्टर की चाकू मारकर हत्या, पत्थर से चेहरा किया खराब,

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment