[ad_1]
मकर संक्रांति आने से पहले ही पतंगबाजों की टोली एक्टिव हो जाती है. आसमान में कई तरह के पतंग आपको नजर आने लगे होंगे. कोई अपने पड़ोसी की पतंग काट कर खुश होता है तो किसी को कटी पतंग लूटने में मजा आता है. लेकिन बीते कुछ सालों से मकर संक्रांति के दौरान अजब से हादसों की खबर सामने आने लगी है.
ये हादसे होते हैं चाइनीज मांझे की वजह से. जी हां, मार्केट में बिकने वाले चाइनीज मांझे की वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं. इस मांझे से स्किन कट जाती है और कुछ लोग तो गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इसे देखते हुए मेरठ पुलिस ने इस साल आसमान में सख्त पहरा लगा रखा है. जो भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करता पाया गया, उसे तुरंत अरेस्ट कर लिया जाएगा.
लगेगा अटेम्प्ट टू मर्डर का चार्ज
मेरठ पुलिस ने लोगों को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल करने को लेकर वार्निंग दी है. अगर कोई इसके बाद भी इनका इस्तेमाल करता पाया गया तो पुलिस उनके घर पहुंच जाएगी. मेरठ पुलिस ने हर थाने में तीन सदस्यों की एक टीम बनाई है जो आसमान पर नजर रखेगी. हवा में उड़ते चाइनीज मांझे वाले पतंग का पीछा कर पुलिस घर तक आ जाएगी और फिर आपको जेल भी हो सकती है. पुलिस ने ऐसे लोगों पर अटेम्प्ट टू मर्डर का चार्ज लगाने का फैसला किया है.
लगातार चल रही चेकिंग
मार्केट में चाइनीज मांझे की सेल पर रोक लगा दी गई है. साथ ही पुलिस लगातार इसे लेकर छापेमारी कर रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस को ब्रम्हापुरी के माधवपुरम सेक्टर 3 में एक दुकान से 19 चरखी चाइनीज मांझा मिला. पुलिस ने माझों को जब्त कर लिया जबकि दुकानदार को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया.
Tags: Ajab Gajab, Chinese manjha, Makar Sankranti, Makar Sankranti festival, Shocking news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 14:24 IST
[ad_2]
Source link