Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

dog show noida: लोगों को जानवरों से काफी लगाव होता है. किसी को गाय-भैंस से तो किसी को कुत्ते-बिल्ली जैसे पालतू जानवरों से प्रेम होता है. लोग शौक से कुत्ता और बिल्ली पालते हैं.

पहली बार नोएडा में होने जा रहा है डॉग्स शो, होंगे ये बेहतरीन कार्यक्रम, डॉग लवर नोट कर लें ये तारीख

पहली बार होने जा रहा है नोएडा में ये डॉग्स शो, डॉग प्रेमी यहां विभिन्न ब्रीड और

नोएडा: उत्तर प्रदेश का नोएडा प्राधिकरण शहरवासियों के लिए एक विशेष और रोमांचक शो का आयोजन कराने जा रहा है. यह शो नोएडा में पहली बार होगा. आगामी 9 फरवरी को शिवालिक पार्क, सेक्टर 33 स्थित शिल्प हाट के पास एक अद्वितीय डॉग्स शो आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन पालतू जानवरों के प्रेमियों और उनके डॉग्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है. यह न केवल मनोरंजन का बेहतरीन मौका देगा बल्कि यहां आपको विभिन्न ब्रीड (प्रजाति) के डॉग्स के साथ आपको उनकी मोहक एक्टिविटी देखने को मिलेगी.

विभिन्न प्रतियोगिताएं और एक्टिविटी का उठाएं लुफ्त
नोएडा एनसीआर में पहले डॉग्स शो में भाग लेने वाले डॉग्स के लिए कई रोचक और आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इनमें “सबसे प्यारे”, “सबसे सजग”, “सबसे सक्रिय” और “सबसे अच्छे दिखने वाले” डॉग्स की श्रेणियां शामिल होंगी. इन श्रेणियों में विजेता डॉग्स को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिताओं के दौरान डॉग्स के व्यवहार, स्वास्थ्य, ट्रेनिंग और समर्पण का आंकलन विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा.

डॉग्स और उनके मालिकों के लिए विशेष सुविधाएं
आपको बता दें कि डॉग्स और उनके मालिकों के लिए यह कार्यक्रम केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं रहेगा. आयोजन स्थल पर विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां डॉग्स के लिए ड्रेस, खिलौने, हेल्थ सप्लीमेंट्स, और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध होंगे. डॉग प्रेमी अपने पालतू जानवरों के लिए इन उत्पादों को खरीद सकते हैं, जिससे उनकी देखभाल और अच्छी ट्रेनिंग मिल सकेगी.

मनोरंजन और मस्ती से भरपूर आयोजन
इस कार्यक्रम में केवल डॉग्स ही नहीं, बल्कि उनके मालिक और दर्शक भी लुफ्त उठा सकेगें. आयोजन स्थल पर विभिन्न खेल-खिलौने और बच्चों के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही, विभिन्न कलाकारों और संगीतकारों द्वारा लाइव परफॉर्मेंस कार्यक्रम को और अधिक रोमांचक बनाएंगे. डॉग्स के लिए दौड़ने, कूदने और खेल-कूद में भाग लेने के लिए कई तरह की एक्टिविटी भी शामिल होंगी.

डॉग्स के साथ क्वालिटी टाइम का मौका
यह शो डॉग्स के मालिकों के लिए एक शानदार अवसर है, जहां वे अपने पालतू जानवरों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. आयोजन स्थल पर सुविधाएं न केवल डॉग्स को खुश रखेंगी, बल्कि उनके मालिकों को भी अपने डॉग्स की देखभाल और उनकी जरूरतों के प्रति अधिक अवेयर करेगी. नोएडा प्राधिकरण का यह पहला डॉग शो पालतू जानवरों के प्रति प्यार और देखभाल को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन पहल है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment