Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Crime News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट इलाके में सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. घर के गेट पर बाहर ताला लटका हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम…और पढ़ें

मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, कल से लापता था परिवार, गेट पर लटका था ताला

उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या …

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. मृतक मोईन, उस्की पत्नी और 3 बच्चों की लाश एक कमरे में मिली. यह परिवार कल से लापता था. आज उसी घर में लाश मिली हैं. पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले. बेड बॉक्स के अंदर बच्चों की लाश पड़ी मिली. घर के गेट पर बाहर ताला लटका हुआ था. 70 गज के पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था. घर में चारों तरफ खून के छींटे बिखरे हुए थे. फोन भी बंद था. लोगों को शक हुआ तो ताला तोड़ा गया. जैसे ही परिवार के सदस्य घर के अंदर पहुंचे तो 5 सदस्यों की लाश मिली.

मृतक के भाई सलीम ने बताया, ‘मैं अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर गया था. डॉक्टर को दिखाने के बाद मोईन के घर पहुंचा. कल 11 बजे से भाई मोईन का फोन बंद था. हमने घर-परिवार और रिश्तेदारी में उनको ढूंढने की कोशिश की लेकिन कहीं पता नहीं चला. घर के बाहर ताला लगा हुआ था. हम पड़ोसी की छत से कूदकर आए. ताला तोड़ा. घर की लाइट जलाई तब शव मिले. बेड में मेरे भाई और भाई की लाश पड़ी थी. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था.’

मृतक की भतीजी तरन्नुम ने बताया, ‘कल शाम को फोन पर बात हुई थी. वो भी चाचा से बात हुई थी. वो चिनाई का काम करते थे.’

गर्दन काटकर की गई हत्या
शुरुआती जांच में सामने आया कि पांचों की हत्या गर्दन काटकर की गई है. लाशों को बेड के अंदर हत्या करके पैक किया गया. शव बोरे में बंद कर बेड में छिपाए गए. बच्चों के शवों को पहले बोरी में भरकर बांध दिया गया था, फिर उन्हें बॉक्स में छिपा दिया गया था.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment