Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Fateh Movie Review: फिल्म ‘फतेह’ के जरिए सोनू सूद ने 3 साल बाद बॉलीवुड फिल्म में जबरदस्त वापसी की है. इससे पहले उन्हें साल 2022 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में देखा गया था. आइए, जानते हैं कैसी है सोनू सूद की…और पढ़ें

Fateh Movie Review: एक्टिंग के साथ सोनू सूद ने बखूबी निभाई है डायरेक्शन की जिम्मेदारी

10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सोनू सूद की ‘फतेह’.

फतेह 3

10 जनवरी 2025|हिंदी127 मिनट|एक्शन ड्रामा

Starring: सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य और अन्यDirector: सोनू सूदMusic: जॉन स्टीवर्ट एडुरी और हंस जिमर

Watch Trailer

इन दिनों एक्शन फिल्मों का चलन है और अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद भी इसमें कूद पड़े हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फतेह’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में सोनू ने न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि निर्देशन की कमान भी संभाली है. इस फिल्म को देखने के बाद आप सोनू सूद की एक्टिंग के साथ-साथ उनके निर्देशन की भी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म ‘फतेह’ के बारे में.

फिल्म की कहानी ‘फतेह’ नाम के शख्स पर आधारित है, जिसके किरदार में आपको सोनू सूद नजर आएंगे. फतेह पंजाब के मोगा का रहने वाला है. वह एक आम आदमी की जिंदगी जी रहा है. वह डेयरी फार्म चलाता है. इसके अलावा फतेह हर जरूरतमंद की मदद भी करता रहता है. फिल्म में फतेह की एक बहन ‘निमरत’ है, जिसका रोल शिव ज्योति राजपूत निभा रही हैं. एक दिन निमरत साइबर क्राइम के चंगुल में फंस जाती है, जिसके बाद फतेह को पता चलता है कि सिर्फ उसकी बहन ही नहीं बल्कि देशभर के कई लोग इस साइबर क्राइम के जाल में फंस अपनी जान दे रहे हैं.

फिल्म की कहानी में एक नया मोड़ आता है. साधारण जिंदगी जीने वाले फतेह का इतिहास है कि वो कभी स्पेशल टास्क फोर्स का जांबाज अफसर हुआ करता था, लेकिन उसकी टास्क फोर्स को सरकार ने बंद कर दिया था. फतेह फिर से अपना पुराना अवतार अपनाता है और साइबर क्राइम से जुड़े खूंखार अपराधियों जैसे विजय राज, नसीरुद्दीन शाह, दिव्येंदु भट्टाचार्य का पर्दाफाश करना शुरू कर देता है. इस खूनी खेल में फतेह की मदद करने के लिए हैकिंग एक्सपर्ट खुशी (जैकलीन फर्नांडीज) उसके साथ आती है. अब उसके बाद क्या होता है, ये जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

अभिनय की बात करें तो सोनू सूद ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. पहली बार आप सोनू को ऐसे एक्शन मोड में देखेंगे, जैसा आपने उन्हें पहले कभी नहीं देखा होगा. इसलिए फिल्म में उनकी मेहनत साफ नजर आती है. अभिनय के अलावा उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी खुद ही किया है. उनका निर्देशन भी कमाल का है. उन्होंने हर छोटी-बड़ी चीज पर बारीकी से ध्यान दिया है.

सोनू के अलावा फिल्म में आपको जैकलीन की एक्टिंग भी पसंद आएगी. हैकिंग एक्सपर्ट के तौर पर उन्होंने सबका दिल जीत लिया है. इनके अलावा विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिव्येंदु भट्टाचार्य ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है. फिल्म में जॉन स्टीवर्ट एडुरी और हैंस जिमर का संगीत भी आपको पसंद आएगा. वहीं फिल्म का पहला हिस्सा आपको थोड़ा धीमा जरूर लगेगा, लेकिन इंटरवल के बाद आप अपनी सीट नहीं छोड़ पाएंगे. कुल मिलाकर आप एक बार इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं. मेरी तरफ से फिल्म को 3 स्टार.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment