Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Love Is Forever Movie Review: आज एक साथ 3 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ के अलावा फिल्म ‘लव इज फॉरएवर’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. यह सिर्फ एक डरावनी फिल्म ही नहीं, बल्कि इसमें सस्पेंस भी भरपूर हैं. तो…और पढ़ें

Love Is Forever Movie Review: सस्पेंस के साथ हॉरर का कॉम्बो है ‘लव इज फॉरएवर’

10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘लव इज फॉरएवर’.

लव इज फॉरएवर 2

10 जनवरी 2025|हिंदी2 घंटे 5 मिनट|सस्पेंस हॉरर

Starring: रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान और अन्यDirector: एस श्रीनिवासMusic: डे चौहान

Watch Trailer

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ और सोनू सूद की ‘फतेह’ के अलावा आज (10 जनवरी 2025) एक और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसका नाम है ‘लव इज फॉरएवर’. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ रिलीज किया गया है. एस श्रीनिवास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लांवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

इस फिल्म की कहानी सिमरन और रोहित के बीच शुरू होती है, जो अपने परिवार के आशीर्वाद से शादी करने वाले होते हैं, लेकिन उन्हें कई दुखद घटनाओं का सामना करना पड़ता है. रोहित की मां की कार दुर्घटना में मौत हो जाती है. इसके बाद उसके पिता माया से दूसरी शादी कर लेते हैं, जिस पर रोहित को भरोसा नहीं होता. जब रोहित के पिता की भी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाती है, तो रोहित को माया की साजिश पर शक होता है. माया के विरोध के बावजूद रोहित सिमरन से शादी कर लेता है और वे हनीमून के लिए शिमला चले जाते हैं, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी भी हैं जो दोनों को चौंका देती हैं. रोहित सिमरन के अतीत के बारे में जानकर परेशान हो जाता है. आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी, हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट थोड़ी कमजोर है और डायलॉग डिलीवरी भी फिल्म को थोड़ा कमजोर बनाती है.

जहां तक ​​फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग की बात है तो रोहित मेहरा के रोल में रुसलान मुमताज ने नेचुरल एक्टिंग की है. सिमरन चोपड़ा के रोल में कर्णिका मंडल ने जान डाल दी है. राज वर्मा के रोल में राहुल बी कुमार सरप्राइज पैकेज साबित हुए हैं. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस और एक्शन से गहरी छाप छोड़ी है. राज के पिता के रोल में चंद्रप्रकाश ठाकुर, हीरोइन के पिता के रोल में मुश्ताक खान, हीरोइन की मां के रोल में गार्गी पटेल, धनीराम के रोल में जावेद हैदर, माया के रोल में गरिमा अग्रवाल और राणा के रोल में सलीम मुल्लांवर ने भी अपनी एक्टिंग से काफी प्रभावित किया है.

फिल्म के डायरेक्टर एस श्रीनिवास का डायरेक्शन कमाल का है. डीओपी राज शेखर नायडू ने बेहतरीन कैमरावर्क किया है. संगीत निर्देशक डे चौहान और गीतकार संजीत निर्मल ने अच्छे गाने गढ़े हैं. लेखक राशिद कानपुरी की कहानी में नयापन है, जिसे निर्देशक एस श्रीनिवास ने फिल्म में बेहद खूबसूरती से पेश किया है. एक्शन मास्टर मुकेश राठौर ने कुछ कमाल के स्टंट डिजाइन किए हैं. जो फिल्म में काफी शानदार नजर आ रहे हैं. कोरियोग्राफर कौसर शेख का काम भी सराहनीय है. फिल्म के वितरक ऋद्धि सिद्धि और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं. प्रेम कहानी से हॉरर थ्रिलर तक का सफर तय करने वाली यह फिल्म रोमांच का अद्भुत एहसास कराती है. फिल्म में कई ऐसे रोमांचक मोड़ हैं, जो शायद दर्शकों को पसंद आ सकती है. मेरी ओर से फिल्म को 2 स्टार.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment