[ad_1]
Last Updated:
हर्ष लिंबाचिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर संजय लीला भंसाली के साथ अपनी मुलाकात का मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि संजय भंसाली को एक डबल मीनिंग स्क्रिप्ट सुनाई, जिसकी भंसाली ने तारीफ की, लेकिन बाद में सेट पर गाली-गलौज देखकर वह वहां से…और पढ़ें
![संजय लीला भंसाली के सेट से भागे भारती के पति हर्ष, कहा- ‘मैं घबरा गया और…’ संजय लीला भंसाली के सेट से भागे भारती के पति हर्ष, कहा- ‘मैं घबरा गया और…’](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/harsh-limacchiyan-2025-01-8798b9c29a07c9ed6577a76b615d2a9b-3x2.jpg?impolicy=website&width=360&height=270)
Sanjay leela bhansali and Harsh Limbachiyaa
हाइलाइट्स
- हर्ष लिंबाचिया ने संजय लीला भंसाली से मुलाकात का किस्सा सुनाया.
- भंसाली ने हर्ष की स्क्रिप्ट की तारीफ की, पर फिल्म बनाने से इनकार किया.
- सेट पर गाली-गलौज देखकर हर्ष घबरा गए और वहां से भाग गए.
नई दिल्ली: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह जिन्हें हर कोई जानता हैं के पति हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मुलाकात दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से हुई और इस मुलाकात ने कैसे एक यादगार पल बना दिया. हर्ष ने खुलासा किया कि कई साल पहले उन्होंने संजय लीला भंसाली को एक डबल मीनिंग सेक्स कॉमेडी की स्क्रिप्ट सुनाई थी. भंसाली को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, लेकिन उन्होंने कहा- “मैं इसे प्रोड्यूस नहीं कर सकता, लेकिन यह कमाल की है. आपको मुझे असिस्ट करना चाहिए.’
इस तारीफ ने हर्ष का आत्मविश्वास बढ़ा दिया और उन्होंने कॉमेडी सर्कस जैसे सफल टीवी शो को छोड़कर भंसाली के साथ काम करने का फैसला किया. हर्ष ने बताया कि वह राम-लीला की शूटिंग के दौरान पहली बार भंसाली के सेट पर पहुंचे. वहां उन्होंने एक बड़े सेट और 12-13 असिस्टेंट्स की टीम देखी, जो कि उनके लिए एक यह नया एक्सपीरिएंस था.
संजय लीला भंसाली के सेट से भागे हर्ष
हर्ष ने बताया कि सेट पर वह एक ऐसी सिचुएशन में फंस गए. उन्होंने देखा कि संजय लीला भंसाली एक असिस्टेंट को डांट रहे थे. इससे हर्ष घबरा गए और उन्होंने तुरंत सेट छोड़ने का फैसला कर लिया. हर्ष ने कहा- ‘मैं ऐसी जगह काम नहीं कर सकता, जहां गालियां दी जाएं.’
हर्ष भले ही उस सेट पर ज्यादा समय न बिता पाए हों, लेकिन इस एक्सपीरिएंस ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया. उन्होंने समझा कि भंसाली जैसे बड़े फिल्ममेकर के साथ काम करने के लिए कितनी मेहनत चाहिए.
हर्ष लिंबाचिया के बारे में
हर्ष लिंबाचिया इंडियन कॉमेडी की दुनिया में फेमस भारती सिंह के पति हैं. एक बेहतरीन टीवी राइटर, कॉमेडियन हैं. हर्ष ने अपने करियर की शुरुआत ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे शो से की. कॉमेडियन के लिए राइटिंग की. भारती और हर्ष की जोड़ी हमेशा अपनी हंसी-ठहाकों और मजेदार अंदाज से लोगों को खुश करती है. इसके अलावा, हर्ष ने कई कॉमेडी शोज में क्रिएटिव डायरेक्टर और राइटर के रूप में भी काम किया है.
[ad_2]
Source link