[ad_1]
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की देश के साथ ही दुनियाभर में अपनी अलग पहचान है. इसे भारत में सिलिकॉन वैली का रुतबा हासिल है. लेकिन, लगता है खुशहाल शहर को किसी की नजर लग गई है. अमित सुभाष कांड के बाद बेंगलुरु में एक और दिल दहला देने वाली घटना हुई है. महिला को मैसेज करना और उनसे वीडियो कॉल पर मीठी-मीठी बातें करना जान का काल बन गई. औरत के चक्कर में हुए विवाद में दो लोगों की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई. बेंगलुरु पुलिस भी डबल मर्डर की इस वारदात के बाद से चकरघिन्नी बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के येलहंका इलाके में एक महिला को मैसेज करने और वीडियो कॉल करने को लेकर हुए विवाद हो गया. बात इस हद तक बढ़ गई कि इस विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. अब पुलिस ने डबल मर्डर के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले नेपाली मूल के विक्रम सिंह (21) और बिहार के रहने वाले छोटो तूरी (33) केमिकल फैक्ट्री के अहाते के अंदर मृत पाए गए थे. विक्रम सिंह इसी कारखाने में काम करता था.
महिला को लेकर झगड़ा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना रविवार रात को हुई, जब विक्रम सिंह और तूरी फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में खाना खा रहे थे. विक्रम और तूरी आरोपियों को पहले जानते थे. इनकी पहचान समर और संगम के रूप में हुई है. समर और संगम भी नेपाली हैं. आरोपी परिसर में घुस आए और महिला को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. बताया जाता है कि महिला इन आरोपियों में से एक की गर्लफ्रेंड थी. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ितों पर चाकू से हमला कर दिया.
गैस सिलेंडर-कुकर से हमला
एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि समर और संगम ने विक्रम और तूरी पर कथित तौर पर गैस सिलेंडर, कुकर और टाइल के टुकड़ों से भी दोनों पर हमला किया. अपराध का पता सोमवार सुबह तब चला जब किसी ने शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी. DCP (उत्तर-पूर्व) सजीथ वीजे ने बताया, ‘हमने दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. विक्रम सिंह एक आरोपी की महिला मित्र को मैसेज भेजता था और वीडियो कॉल करता था. इससे नाराज होकर दोनों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी.’
डर से दूसरे की हत्या
कपड़ा कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करने वाला तूरी इस विवाद में शामिल नहीं था. अधिकारी ने बताया कि तूरी सिंह पर हमले को रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कथित तौर पर उसे मार दिया गया क्योंकि हमलावरों को डर था कि वह पुलिस को सूचित कर देगा और गवाह बन जाएगा.
Tags: Crime News, Karnataka News, National News
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 19:59 IST
[ad_2]
Source link