Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर लड़के ने थोपा ढेर सारा फाउंडेशन, देखते ही देखता बदल डाला हुल‍िया, फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी पॉस‍िबल और ये बात अब लोग समझ चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी कई बार सोशल मीड‍िया पर कुछ ऐसा नजर आ जाता है कि देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. बात अगर मेकअप की करें तो आजकल ऐसे-ऐसे अनोखे मेकअप देखने को मिलते हैं, जो क‍िसी की पूरी काया पलट कर रख देते हैं. ऐसा ही एक वीड‍ियो इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर छाया हुआ है, ज‍िसमें एक लड़के का बदला हुआ रूप देख, देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जा रही हैं. मूंछ और दाढ़ी हटाकर जब इस लड़के ने ढेर सारा फाउंडेशन अपने मुंह पर थोपा तो थोड़ी देर के लि‍ए इसे समझना मुश्किल होता है. लेकिन फिर जो र‍िजल्‍ट न‍िकलकर आता है, उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. आइए आपको बताते हैं, क्‍या है इसके पीछे का माजरा.

हैरान कर देगा ये ट्रांसफॉर्मेंशन
दरअसल ये वीड‍ियो भारतीय मूल के अमरीकी शख्‍स का है, जो मेकअप कर खुद का ट्रांसफॉर्मेशन करता है. मेकअप से आपने लोगों को गोरा होता या सुंदर होता तो देखा होगा, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये लड़का मेकअप से अपना पूरा रूप ही बदल लेता है. जी हां, ये मेकअप के माध्‍यम से कई एक्‍टर्स का रूप ले लेता है. वायरल हो रहे इस वीड‍ियो में ये लड़का बॉबी देओल का हु-ब-हू लुक ले लेता है. ये ट्रांसफॉर्मेंशन इतना गजब है कि देखने वालों को कुछ देर के लि‍ए यकीन ही नहीं होता कि कोई मेकअप के माध्‍यम से क‍िसी और की शक्‍ल कैसे ले लेता है.

देखते ही देखते बन गया बॉबी देओल
टैक्‍सास के रहने वाले श्रीजीत दामोदरन ने सबसे पहले इस वीड‍ियो में फाउंडेशन के माध्‍यम से अपनी आइब्राउज छ‍िपाईं, चेहरे को पूरा सफेद क‍िया. फिर कॉन्‍टॉर‍िंग की मदद से चेहरे के ह‍िस्‍सों में उभार और बॉबी देओल वाला अंदाज डाला. देखते ही देखते ये लड़का फिल्‍म kanguva में बॉबी देओल के क‍िरदार उध‍िरन का लुक ले लेता है. उसकी शक्‍ल बिलकुल वैसी की वैसी हो जाती है. आप भी देखकर बताइए, कैसा लगा आपको ये लुक.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment