[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy 2025: 55 गेंद में 125 रन. 10 चौके और 9 छक्के. ये आंकड़े हैं लिटन दास के जिन्हें बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं किया है.
नई दिल्ली. 55 गेंद में 125 रन. 10 चौके और 9 छक्के. ये आंकड़े हैं लिटन दास के जिन्हें बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं किया है. दिलचस्प बात देखिए कि बांग्लादेश के टीम घोषित करने के कुछ घंटे बाद ही लिटन दास के बल्ले से यह तूफाना आया, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 149 रन से मुकाबला जीता.
लिटन दास ने रविवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में ढाका कैपिटल की टीम के लिए यह पारी खेली. उन्हें साथी ओपनर तंजीद हसन (108) का भी बेहतरीन साथ मिला. लिटन और तंजीद ने दरबार राजशाही के खिलाफ 19.3 ओवर में 241 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की. तंजीद हसन 64 गेंद में 108 रन बनाकर आउट हुए. लिटन दास नाबाद लौटे. ढाका कैपिटल ने मैच में एक विकेट पर 254 रन का स्कोर बनाया. दरबार राजशाही इसके जवाब में 15.2 ओवर में 105 रन बनाकर ढेर हो गई.
लिटन दास की इस पारी ने बांग्लादेश के सेलेक्टर्स को यह सोचने को मजबूर कर दिया होगा कि क्या इस बैटर को ना चुनकर उन्होंने गलती कर दी है. दूसरी ओर, लिटन दास भी शायद यह सोच रहे हों कि अगर उन्होंने यह पारी एक मैच पहले खेली होती तो शायद चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में उनका भी नाम होता. 30 साल के लिटन दास की गिनती बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटरों में होती है. वे ऐसे क्रिकेटर हैं, जो टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में फिट होते हैं. लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए 48 टेस्ट, 94 वनडे और 95 टी20 मैच खेले हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा 12 जनवरी तक करनी थी. बांग्लादेश ने इसी दिन अपनी टीम घोषित की. हालांकि, भारत समेत कुछ टीमों ने आईसीसी से मोहलत मांग ली है. भारत अपनी टीम की घोषणा 18 या 19 जनवरी को कर सकता है.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, जाकर अली अनिक, नासुम अहमद, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
[ad_2]
Source link