[ad_1]
03
2. हेरेडेट्री: दूसरे नंबर पर आती है हॉरर फिल्म ‘हेरेडेट्री’, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसे एरी एस्टर ने अपने निर्देशन में पहली बार लिखा और निर्देशित किया था. टोनी कोलेट, एलेक्स वोल्फ, मिल्ली शापिरो, एन डाउड और गेब्रियल बर्न अभिनीत यह फिल्म एक दुखी परिवार की कहानी है, जिनके सदस्यों की बारी-बारी से मृत्यु होने लगती है. यह फिल्म दर्शकों को डराने में काफी सफल रही थी. इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
[ad_2]
Source link