[ad_1]
नई दिल्ली: ‘बिरंगे’ दर्शकों को काफी पसंद आया है, जिसकी शानदार धुनें थिरकने पर लोगों को मजबूर कर रही हैं. यह गाना तेजी से पॉपुलर हो रहा है. फिल्म ‘आजाद’ की टीम अब इसके गाने ‘आजाद’ है तू का टीजर पेश करके रोमांचित है, जो सभी पशु प्रेमियों को पसंद आएगी. निर्माताओं ने आज टीजर जारी करते हुए ‘आजाद’ के साथ अजय देवगन और अमन देवगन के खूबसूरत रिश्ते की झलक दिखाई. उनकी मनमोहक दोस्ती निश्चित रूप से दिलों को पिघला देगी. अरिजीत सिंह के गाए खूबसूरत ट्रैक को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है.
टाइटल ट्रैक ‘आजाद है तू’ डीएवी यूनाइटेड फेस्ट के दौरान भुवनेश्वर में एक भव्य इवेंट में अजय देवगन, अमन देवगन, राशा थडानी, निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता प्रज्ञा कपूर की मौजूदी में लॉन्च किया जाएगा, जहां 20 हजार के करीब लोग मौजूद रहेंगे. अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित ‘आजाद’ में डायना पेंटी के साथ अजय देवगन भी एक दमदार भूमिका में हैं.
[ad_2]
Source link