[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy 2025 squad : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाली 8 में से 6 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं. भारत और मेजबान पाकिस्तान ने अब तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होने जा…और पढ़ें
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. टूर्नामेंट में खेलने वाली 8 में से 6 टीमों ने अपनी शुरुआती टीम की घोषणा कर दी है. मेजबान पाकिस्तान और भारत के टीम का इंतजार किया जा रहा है. 2013 में जब आखिरी बार यह टूर्नामेंट खेला गया था तब भारत और पाकिस्तान की टीमें ही फाइनल में पहुंची थी. पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर इस बार खेलने उतरेगा.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2013 में खेला गया था अब आठ साल बाद एक बार फिर से इसकी वापसी हो रही है. भारत को हराकर ट्रॉफी जीतने वाले पाकिस्तान को घर पर खेलने का फायदा मिलेगा. भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद इसे हाइब्रिड मॉडल में कराया जा रहा है. टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले यूएई में खेलेगी.
एक क्लिक में पढ़ें चैंपियंस ट्रॉफी की सारी खबरें
भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं. भारत और पाकिस्तान को छोड़कर सभी 6 टीमों की घोषणा हो चुकी है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि 18 या 18 फरवरी को भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा.
भारत – टीम के ऐलान का इंतजार
पाकिस्तान- टीम के ऐलान का इंतजार
Bangladesh Squad for ICC Men’s Champions Trophy 2025#BCB #Cricket #ChampionsTrophy #Bangladesh pic.twitter.com/GtO9UtNihp
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 12, 2025
[ad_2]
Source link