[ad_1]
Last Updated:
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान की मां को बेल मिल गई है. अब अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा के बीच लड़ाई होगी. अरमान ने अभिरा को बर्बाद करने का फैसला कर लिया है और इसके…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अरमान अपनी मां के अपमान का लेगा बदला.
- अभिरा को बर्बाद करने की खाई कसम.
- अपकमिंग एपिसोड में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट.
नई दिल्ली. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. यह लोगों का फेवरेट शो बन गया है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अभिरा और अरमान के बीच घमासान मचने वाला है. अरमान, अभिरा से अपनी मां की बेइज्जती का बदला लेगा. वह अभिरा पर झूठे और घिनौने आरोप लगाएगा. अरमान का ऐसा रूप देखकर अभिरा बुरी तरह टूट जाएगी. उसे यकीन नहीं होगा कि अरमान ऐसा भी कर सकता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक, ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में अरमान और अभिरा के बीच जमकर बहस होने वाली है. कॉलेज में सबके सामने अरमान, अभिरा पर चिल्लाता है. अभिरा को यकीन नहीं होता है कि अरमान का उसे कभी ऐसा रूप देखने को मिलेगा. अरमान, अभिरा पर कई तरह के झूठे इल्जाम लगाता है.
Arman ne lagaya abhira pe rishwat ka ilzam
Ua chudel se kiye promise ko pura karne k liye arman ne kiya abhira k sabse weak point pe var#yrkkh #yrkkh4 pic.twitter.com/L2lmsg1kT9— shital (@ShitalShit50082) January 13, 2025
[ad_2]
Source link