Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैटर ट्रेविस हेड की जमकर तारीफ की है. शास्त्री का कहना है कि टीम इंडिया को जल्द ही ट्रेविस नाम के मर्ज की दवा ढूढनी होगी. हेड भारत के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस सीरीज में वह दो सेंचुरी जड़ चुके हैं. शास्त्री ने बताया है कि कैसे ये मूंछ वाला कंगारू बैटर भारत के खिलाफ सीरीज में सफल हो रहा है. सीरीज की अपनी पहली पारी में 11 रन पर आउट होने के बाद हेड ने अपने अगले तीन मैचों में 89, 140 और 152 रन बनाए हैं.उन्होंने डे नाइट टेस्ट में अहम भूमिका निभाई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर 1-1 से बराबरी हासिल की थी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) समीक्षा में रवि शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (हेड) बहुत स्मार्ट है. मैंने उन्हें तीन साल पहले देखा था लेकिन अब लगता है कि उनमें काफी सुधार हुआ है. विशेष रूप से वह जिस तरह ‘शॉर्ट बॉल’ को खेलते हैं. वह इसे छोड़ने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कई बार इसे अच्छी तरह छोड़ना भी सीख लिया है.’ पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि गेंद की ‘लाइन एवं लेंथ’ को जल्दी से परखने की क्षमता हेड को सही स्ट्रोक खेलने का समय देती है.

Vijay Hazare Trophy: 38 टीमें… 135 मैच, कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ होंगे सूर्यकुमार यादव, अब आएगा असली मजा

हार्दिक पंड्या के बगैर खेलने उतरी टीम… क्या है भारतीय ऑलराउंडर के आगे का प्लान, बीसीए ने क्या साफ

‘हेड लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल’
शास्त्री ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हमेशा शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट लगाना होता है. वह या तो इसे छोड़ने या बड़े शॉट लगाने के लिए तैयार रहते हैं. और अगर गेंद मिडिल या ऑफ स्टंप है, तो वह इसे स्क्वायर के सामने भी मारते हैं.’ इस भारतीय दिग्गज ने यह भी कहा कि जब हेड लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है. वह लेंथ अच्छी तरह पकड़ लेता है. यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है. और उनके पास ऑफसाइड के लिए शानदार शॉट होते हैं.इसलिए उन्हें रोकना मुश्किल है. और वह अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं.’

भारतीय टीम हेड नाम के मर्ज की दवा ढूढ रही है
भारतीय टीम के पूर्व कोच ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि भारत ट्रेविस नामक ‘सरदर्द’ के लिए मरहम की तलाश कर रहा है. शास्त्री ने कहा, ‘उनका नया उपनाम ट्रेविस ‘हेड’‘एक’ (इंग्लिश में सरदर्द) है.वे भारत में उनके लिए मरहम की तलाश कर रहे हैं. पैर की समस्याओं, टखने की समस्याओं (और) यहां तक ​​कि सिरदर्द के लिए वे मरहम की तलाश कर रहे हैं। वह इसके लिए आदर्श है.’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.यह टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5 बजे से खेला जाएगा.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Ravi shastri, Travis Head

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment