Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नामी डायरेक्टर की बेटी, फिल्मों में हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार, TV पर आते ही लगा था फ्लॉप का ठप्पा

Last Updated:

‘कोरा कागज’, ‘तपस्या’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनिल गांगुली की बेटी रुपाली गांगुली ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई थी. लेकिन बॉलीवुड में उनका अनुभव खराब रहा था जिस वजह से उन्होंने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. जब उन्होंने…और पढ़ें

नई दिल्ली. रुपाली गांगुली इन दिनों ‘अनुपमा’ बन छोटे पर्दे पर राज कर रही हैं. इस सीरियल ने रुपाली को रातों-रात स्टार बना दिया. वो रातों-रात स्टारडम के शिखर पर पहुंच गईं. एक्ट्रेस का शो ‘अनुपमा’ काफी लंबे समय से टीआरपी चार्ट पर नंबर 1 बन हुआ था जिसकी वजह से वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटे पर्दे पर राज करने से पहले रुपाली गांगुली ने फिल्मों में किस्मत आजमाई थी.

फिल्मों में काम करने के दौरान रुपाली गांगुली का अनुभव अच्छा नहीं था. उन्हें इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था जिकसी वजह से एक्ट्रेस ने फिल्में छोड़ टीवी सीरियल्स का रुख किया. इस बारे में पिंकविला के साथ बात करते हुए वो कहती हैं, ‘मैं फिल्मों में अच्छा काम नहीं किया, लेकिन वो मेरा फैसला था. फिल्मों से दूर रहने का फैसला मैंने खुद किया था’.

कास्टिंग काउच की वजह से छोड़ दी थी इंडस्ट्री
वो आगे कहती हैं, ‘उस वक्त इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का चलन था. कुछ लोगों का इससे पाला नहीं पड़ा, लेकिन मेरे जैसे कई लोगों को इसका सामना करना पड़ा था. इसकी वजह से मैं फिल्मों से दूर हो गई थी. चूंकि मैं फिल्मी परिवार से आती हूं तो मुझे फिल्मों में फेल करार दे दिया गया.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment