[ad_1]
Last Updated:
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. कोहली वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह महारिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बनाया.

विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 14000 रन पूरे किए.
हाइलाइट्स
- विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाया
- कोहली ने वनडे में सबसे तेज 14000 रन पूरे किए
- विराट चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार लय में हैं
नई दिल्ली. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी से विश्व रिकॉर्ड बना डाला. कोहली ने दुबई में जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सबसे तेज 14000 वनडे रन पूरे किए. उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए इस मैच से पहले 15 रन की दरकार थी. कोहली वनडे में चौदह हजार रन के जादुई आंकड़े को छुने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह सचिन तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे किए थे. सचिन ने 359वें वनडे की 350वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था. कोहली ने यह उपलब्धि 298 मैचों की 287पारियों में हासिल की है. वहीं संगकारा ने यह रिकॉर्ड 378 पारियों में बनाया था.
चौके साथ कोहली ने पूरे किए 14000 वनडे रन
विराट कोहली ने तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद पर चौका जड़कर सबसे तेज वनडे में 14000 रन बनाने का कीर्तिमान बनाया. उन्होंने भारतीय पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर रउफ को शानदार चौका जड़ा.इसके साथ ही उन्होंने विश्व कीर्तिमान हासिल कर लिया.
कोहली जैसा कोई नहीं
विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन , 10,000 रन, 11,0000 रन, 12,000 रन, 13,000 रन और सबसे तेज 14,000 रन बनाए. कोहली वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. विराट से पहले इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिनके नाम 18426 रन दर्ज हैं जबकि संगकारा 14234 रन के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान हैं.
New Delhi,Delhi
February 23, 2025, 19:53 IST
[ad_2]
Source link