Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से साफ मना कर दिया और उसके सारे मुकाबले दुबई में होंगे. टीम इंडिया भले पाकिस्तान नहीं जा रही लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग सेरेमनी के लिए वहां जा सकते हैं….और पढ़ें

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद जमकर बवाल हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के फैसले के खिलाफ आईसीसी के सामने लंबी बहस की लेकिन टूर्नामेंट को आखिरकार हाइब्रिड मॉडल में कराने पर मजबूर होना पड़ा. भारतीय टीम के सारे मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे. अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं. इस टूर्नामेंट की आठ साल के बाद वापसी होने जा रही है. IANS की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित करने की योजना बना रहा है. इसे 16 या 17 फरवरी को आयोजित किया जा सकता है. टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में सभी टीमों के कप्तानों का रहना जरूरी है. जैसा कि सभी आईसीसी इवेंट्स में होता है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा को क्यों पाकिस्तान बुलाना चाहता है PCB

सूत्रों ने IANS को बताया, “भारतीय टीम के कप्तान उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे, क्योंकि पीसीबी एक भव्य आयोजन की योजना बना रहा है. इसके जरिए 29 साल बाद पाकिस्तान में किसी बड़े इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट की वापसी की ऐलान होगा.”

भारतीय टीम ने 2008 में एशिया कप के फाइनल के लिए श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का दौरा किया था. आखिरी बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान में इसी टूर्नामेंट के सुपर फोर का मुकाबला खेला था. टीम इंडिया को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान का पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 1996 वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के साथ की थी.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा को क्यों पाकिस्तान बुलाना चाहता है PCB

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment