Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

How Often Wash Your Towel: नहाने के बाद हर कोई तौलिया का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अधिकांश लोग इसे साफ नहीं करते. यदि आप भी इनमें से एक हैं तो सतर्क हो जाएं. क्योंकि इससे भयंकर बीमारी हो सकती है.

तौलिए को कितने दिनों पर साफ करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, इसे कहां सुखाना चाहिए, जानिए विज्ञान की बात

तौलिए को साफ करने के नियम.

How Often Wash Your Towel: आप हर रोज नहाते हैं और नहाने के बाद तौलिए का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आप खुद तो साफ हो जाते हैं लेकिन तोलिया आपका गंदा ही रह जाता है. ऐसे में आपके मन में यह सवाल भी जरूर होगी कि तौलिया कब और कैसे धोने चाहिए और इन्हें कितनी बार धूप में सुखाना चाहिए या कहां सुखाना चाहिए. चूंकि तौलिए को अक्सर हम घर के अंदर ही सुखाते हैं, खासकर शहरी घरों में, ऐसे में लगता है कि तौलिया तो साफ ही रहता है. लेकिन आपको जानना चाहिए कि तौलिया वह चीज है जो करोड़ों सूक्ष्मजीवों के लिए प्रजनन स्थल बन जाती हैं. तौलिया के फुल-फुलाए फाइबर बहुत साफ़ लग सकते हैं और इन पर गंदगी के कोई संकेत नहीं दिखते, लेकिन इन तौलियों में करोड़ों बैक्टीरिया होते हैं जो स्किन से लेकर आंतों तक को घायल कर देते हैं. ऐसे में आपको जानना चाहिए कि तौलिए को कितनी बार साफ करना चाहिए या कहां सुखाना चाहिए.

तौलिया कितनी बार धोना चाहिए
टीओआई ने रिसर्च के हवाले से बताया है कि तौलिए को 3 से 4 यूज करने के बाद अवश्य धोना चाहिए. इसका मतलब है कि एक सप्ताह में आपको 2 या 3 बार धोना चाहिए. दरअसल, जब आप तौलिए से शरीर को साफ करते हैं तो तौलिए में आपके स्किन से मृत कोशिकाओं भी आ जाती है. जब आप तौलिए को साफ नहीं करेंगे ये कोशिकाएं समय के साथ एलर्जी संक्रमण का कारण बन सकती हैं. इसलिए सुनिश्चित करें कि इन्हें सूरज में या हवा में कुछ घंटे सुखाया जाए, इससे पहले कि आप इन्हें पुनः उपयोग करें. वहीं हाथ तौलिया को रोज़ धोना आवश्यक होता है क्योंकि आप इसे दिन में कई बार इस्तेमाल करते हैं. इस कारण इसमें बार-बार सूक्ष्मजीव चिपक जाएंगे जो कई तरह के इंफेक्शन का कारण बनेंगे. जिस तौलिए से आप चेहरा साफ करते हैं, उस तौलिए को और भी अधिक बार साफ करना चाहिए. इन सबका मतलब यह हुआ कि तौलिए में अंसख्य बैक्टीरिया या फंगस चिपकते रहते हैं, इसलिए यह जितनी ज्यादा गंदी हो रही, उसी हिसाब से इसे साफ करना चाहिए.

तौलिए को कहां सुखाए
आमतौर पर तौलिए को हम घर के किसी कोने में सुखाते हैं. खासकर शहरी क्षेत्रों में ऐसा बहुत होता है क्योंकि यहां बाहर लोगों के पास जगह नहीं होती. लेकिन यह तरीका गलत है क्योंकि अगर तौलिए में धूप नहीं लगेगी तो इसमें मौजूद बैक्टीरिया नहीं मरेंगे. घर के अंदर तौलिए में हमेशा नमी बनी रहेगी. इसलिए हर हाल में तौलिए को धूप में सुखाएं.

तौलिया कैसे साफ करें
तौलिए को साफ करने के लिए गुनगुने या गर्म पानी के साथ अच्छे डिटर्जेंट का उपयोग करें. फैब्रिक सॉफ़्टनर्स से बचें क्योंकि ये समय के साथ तौलिये की अवशोषण क्षमता को कम कर सकते हैं. यदि तौलिये में फफूंदी की बदबू आ जाए, तो उन्हें सफेद सिरका या बेकिंग सोडा से धोएं. तौलियों को साफ रखना स्वच्छता बनाए रखने और उनकी उम्र बढ़ाने में मदद करता है. तौलिए को बाथरूम में कभी भी न सुखाएं. बाथरूम के टॉयलेट से इसमें बैक्टीरिया चले जाएंगे. जापान के टोकुशिमा विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि जिस बाल्टी के पानी से आप नहाते हैं उस पानी में पाए जाने वाले बैक्टीरिया तौलियों में जा सकते हैं, इसलिए इस पानी में न नहाएं.

इसे भी पढ़ें-इस धरती पर सबसे अच्छी डाइट क्या है, वैज्ञानिकों ने कर दिया घोषित, मामूली चीजों में हीहै पूरा संसार

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 2 मिनट के इस काम से दिमाग के सारे तार खुल जाएंगे, 30 दिनों के अंदर धारदार बन जाएगा दिमाग, सब कुछ रहेगी याद

homelifestyle

तौलिए को कितने दिनों पर साफ करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, इसे कहां सुखाएं

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment