Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Jhansi News : आपने कभी किसी को सास बनने की पार्टी करते हुए सुना है.

X

न प्री वेडिंग, न पोस्ट वेडिंग, यहां की प्री सासू मां पार्टी बनी चर्चा, जानें हुआ क्या

प्री सासू मां पार्टी 

झांसी. दुनिया भर में लोग कई प्रकार की पार्टी करते हैं. लोग पार्टी करने के लिए बहाने खोज लेते हैं. शादी से पहले लोग दूल्हा और दुल्हन बनने की अपने दोस्तों को पार्टी देते हैं. पहली बार माता पिता बनने पर भी पार्टी दी जाती है. नई नौकरी से लेकर नए घर तक की पार्टी दी जाती है. लेकिन, आपने कभी किसी को सास बनने की पार्टी करते हुए सुना है. नहीं न, लेकिन झांसी में ऐसा हुआ है.

सास बनने पर पार्टी
झांसी की रहनी वाली मनीषा श्रीवास्तव के बेटे की शादी होने जा रही है. इससे पहले उन्हें अपने दोस्तों को पार्टी देने का मन किया तो उन्होंने एक अनोखा ही आइडिया खोज निकाला. मनीषा ने अपने दोस्तों को प्री सासू मां पार्टी दे डाली. शहर के एक स्थानीय होटल में हुई यह पार्टी अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां महिलाओं को अलग अलग टाइटल भी दिए गए. सास बनने की खुशी इस तरह मनाते हुए किसी को पहले दिए गए.

जीवन का महत्त्वपूर्ण पड़ाव
मनीषा श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि वह अपने बेटे की शादी की खुशी में एक पार्टी देना चाहती थीं. जब कोई आइडिया समझ नहीं आया तो उनकी बेटी मोक्षा ने कहा कि क्यों न प्री सासू मां पार्टी की जाए. इसके बाद उन्होंने इस पार्टी की योजना बनाई. शादी में हर कोई खुश होता है. तो मैं भी अपने सास बनने की खुशी मना रही हूं.

homelifestyle

न प्री वेडिंग, न पोस्ट वेडिंग, यहां की प्री सासू मां पार्टी बनी चर्चा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment