Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Viral Food सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब फूड डिशेज काफी वायरल होती रहती हैं. अब अहमदाबाद के एक फूड व्लॉगर की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दुकानदार आइस्क्रीम वड़ा पाव को बनाते हुए दिखाई दे रहा है. इस डिश के बारे में शायद ही कोई सुना हो, लेकिन यह सच है कि फेमस डिश वड़ा पाव को भी अब खराब किया जा चुका है.

गुजरात के एक फूड व्लॉगर मयूर ने इस वीडियो को अपलोड किया था. हालांकि, उन्होंने ऐसे अजीबोगरीब फूड  कॉम्बिनेशन को बस मनोरंजन के लिए बनाया था. यह दिखने में अजीब था कि बम्बईया वड़ा पाव के पाव को आइसक्रीम से भरा गया. आइस्क्रीम वड़ा पाव की रेसिपी काफी सिंपल थी. पाव के अंदर सब्जी या वड़ा नहीं ठंडी आइस्क्रीम को भरी गई. मयूर ने मजेदार वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करते हुए कहा, “दुनिया में पहली बार – आइसक्रीम प्रेस्ड पाव.” इसके बाद उन्होंने यह भी साफ किया कि “वीडियो सिर्फ टाइम पास के लिए बनाई गई.”



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment