[ad_1]
Last Updated:
NCC’s 2500 KM Cycle Rally : मेजर जनरल विक्रम कुमार के नेतृत्व में यह 18 सदस्यों की टीम यात्रा कर रही है.लगभग 2500 किलोमीटर की यात्रा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद पूरी होगी. झांसी में इस साइकिल यात्रा का स्वागत…और पढ़ें
![2500 KM की साइकिल रैली से 1857 के वीर सपूतों को याद कर रही NCC, झांसी में हुआ स्वागत, जानें रूट 2500 KM की साइकिल रैली से 1857 के वीर सपूतों को याद कर रही NCC, झांसी में हुआ स्वागत, जानें रूट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/HYP_4917503_1736948187946_1.jpg?impolicy=website&width=360&height=270)
झांसी पहुंची साइकिल रैली
झांसी : उत्तर प्रदेश के एनसीसी निदेशालय की तरफ से एक खास साइकिल रैली निकाली जा रही है. 1857 के संग्राम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों की याद में निकाली गई यह यात्रा मेरठ से शुरु होकर प्रयागराज, वाराणसी होते हुए झांसी पहुंची. यह यात्रा यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. लगभग 2500 किलोमीटर की यात्रा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद पूरी होगी. झांसी में इस साइकिल यात्रा का स्वागत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में किया गया.
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एनसीसी बटालियन द्वारा इस साइकिल यात्रा टीम का स्वागत किया गया. मेजर जनरल विक्रम कुमार के नेतृत्व में यह 18 सदस्यों की टीम यात्रा कर रही है. विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सुनील काबिया समेत कई शिक्षकों ने टीम को फूल माला के साथ आगे की यात्रा के लिए बधाई दी. यहां से यह यात्रा झांसी कैंट पहुंची. झांसी कैंट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.
क्या है यात्रा का रूट?
लोकल 18 से बात करते हुए मेजर जनरल विक्रम कुमार ने बताया कि इस साइकिल अभियान का मकसद 1857 के संग्राम में शहीद हुए और बलिदानों के बारे में आज की युवा पीढी को अवगत कराना है. उन्होंने बताया कि उक्त साइकिल अभियान दल 1 जनवरी 2025 को मेरठ शहर से प्रारंभ हुआ तथा बरेली, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, उरई जहां 1857 की चिंगारी भड़की थी होते हुए 15 जनवरी को झांसी पहुंची.
देश को संगठित रहने की आवश्यकता
मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कहा कि देश को मजबूत बनाए जाने हेतु हम सबको एकजुट रहना पड़ेगा. हमारा देश एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जिसमें हम खंडित होते चले जा रहे हैं. संग्राम 1857 साइकिल अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को समझाना है कि जब हम संगठित हुए तभी हम आजाद हुए और आगे बढ़े. देश को यदि मजबूत बनाना है तो हम सब लोगों को एकजुट रहकर आगे बढ़ना होगा. प्रतिदिन औसतन 112 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए उक्त साइकिल दल द्वारा कुल 2025 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी जो की 28 जनवरी 2025 को नई दिल्ली पहुंचेगी.
Jhansi,Jhansi,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 20:30 IST
[ad_2]
Source link