[ad_1]
Last Updated:
Most Expensive rose in world: दुनिया का सबसे महंगा गुलाब जूलिएट रोज है, जो काफी सुंदर होने के साथ ही इतनी महंगी है कि एक आम इंसान इसे खरीदने का कभी सोच भी नहीं सकता है. बताया जाता है कि इसे फ्लावरिस्ट डेविड ऑस्…और पढ़ें

जूलिएट रोज़ महंगा होने के साथ ही बेहद खूबसूरत भी होता है.
हाइलाइट्स
- जूलिएट रोज दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है.
- इस गुलाब की खुशबू भी अन्य Rose से काफी अलग है.
- जूलिएट रोज़ तीन वर्षों तक सूखता और मुरझाता नहीं है.
Most Expensive rose in world: फरवरी का महीना यानी प्यार का महीना. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस महीने कई ऐसे डेज लव बर्ड्स सेलिब्रेट करते हैं, जिसका कनेक्शन सीधा दिल तक जाता है. शुरुआत होती है वैलेंटाइन वीक से और इसमें सबसे पहले 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है. उसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) को सब मनाते हैं. दिन चाहे जो भी लोग गुलाब का फूल जरूर खरीदते हैं ताकि अपने जीवसाथी, प्रेमी-प्रेमिका को दे सकें. खासकर, रोज डे पर अधिकतर प्रेमी-प्रेमिका, मैरिड कपल्स एक लाल गुलाब तो गिफ्ट में देते ही हैं.
ढेरों रंग के सुंदर और खुशबूदार गुलाब के फूल होते हैं. खासकर, वैलेंटाइन डे में गुलाब की मांग इतनी बढ़ जाती है कि एक गुलाब काफी महंगा बिकता है. लोग इसे खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुकाते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि प्यार के इस पर्व में गुलाब ना दिया तो फिर क्या खाक प्यार किया. जहां नॉर्मल दिनों में एक गुलाब आपको 20-30 रुपये में मिल जाता है, वहीं रोज डे या वैलेंटाइन डे के मौके पर काफी महंगा 100-200 रुपये का मिलता है. अब किसी को अपने दिल की बात कहनी हो तो भला जेब और बटुए के खाली होने की चिंता कौन करता है.
हालांकि, 20, 30 या 100-200 रुपये का गुलाब तो आपने बहुत खरीदा होगा. कई रंगों वाले गुलाब आपने देखे भी होंगे, लेकिन क्या आपको ये पता है कि दुनिया का सबसे महंगा गुलाब कौन सा है? इस गुलाब का नाम क्या है और इसे खरीदने के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे. इस गुलाब की कीमत इतनी है कि एक इंसान अपने लिए घर तक खरीद सकता है.
दुनिया का सबसे महंगा गुलाब कौन है?
दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है जूलिएट रोज (Juliet rose). जी हां, जूलिएट रोज को सबसे महंगे गुलाब होने का खिताब प्राप्त है. यह गुलाब बहुत आसानी से नहीं उगता. अन्य गुलाबों की तरह इसे उगाना बेहद मुश्किल होता है. जूलिएट रोज की ब्रीडिंग की थी फ्लावरिस्ट डेविड ऑस्टिन. खबरों के अनुसार, जूलिएट रोज को उन्होंने कई गुलाबों को मिलाकर तैयार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्रिकॉट-ह्यूड हाइब्रिड नाम के इस रेयर प्रजाति के फूल को उपजाने में लगभग 15 साल लगा था. आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि वर्ष 2006 में इस गुलाब के फूल को लगभग दस मिलियन पाउंड यानी 90 करोड़ में बेचा गया था.
जूलिएट गुलाब की खासियत
यह महंगा होने के साथ ही बेहद खूबसूरत गुलाब भी है. इसकी खुशबू भी बेहद अलग होती है. यह आज के समय में भी दुनिया का सबसे कीमती गुलाब का फूल है. इस गुलाब की कीमत आज लगभग 15.8 मिलियन यूएस डॉलर बताई जाती है. सबसे खास बात जूलिएट रोज़ की ये है कि यह कम से कम तीन वर्षों तक सूखता और मुरझाता नहीं है.
जूलियट गुलाब के साथ ही, कुडुपल फ्लावर नाम का गुलाब भी काफी महंगे फूलों में शामिल है. यह सिर्फ श्रीलंका में पाया जाता है जो रात में ही खिलता है. दुनियाभर में गुलाब की लगभग 150 से भी अधिक किस्में हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
February 10, 2025, 16:13 IST
[ad_2]
Source link