Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वहीं, शेन वॉट्सन ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे.

सचिन तेंदुलकर बने भारतीय टीम के कप्तान, शेन वॉट्सन को मिली ऑस्ट्रेलिया की कमान

सचिन तेंदुलकर बने भारतीय टीम के कप्तान.

नई दिल्ली. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को नई जिम्मेदारी दी गई है. वह अब इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters League) में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य टीम श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं. इस लीग में संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे.

पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ‘वेटरंस’ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के आयुक्त हैं. नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम, राजकोट का निरंजन शाह स्टेडियम और रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग के मैचों की मेजबानी करेंगे.

Ranji Trophy: क्या ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे विराट? कोहली को क्यों नहीं मिलेगी कैप्टेंसी, पढ़े डिटेल्स

वेस्टइंडीज की कमान महान बल्लेबाज ब्रायन लारा में हाथों में होगी जबकि श्रीलंका की टीम की अगुआई दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा करंगे. सर्वकालिक महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे जबकि पूर्व स्टार शेन वॉटसन और इयोन मोर्गन क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कप्तान होंगे.

लीग के आयुक्त गावस्कर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग क्रिकेट को गौरवांवित करती है क्योंकि यह खेल के कुछ सर्वकालिक शीर्ष खिलाड़ियों को एक साथ लाती है.’’ बता दें कि यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से शुरू होगा जो 16 मार्च तक खेला जाएगा.

homecricket

सचिन तेंदुलकर बने भारतीय टीम के कप्तान, शेन वॉट्सन को मिली ऑस्ट्रेलिया की कमान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment