Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने शुरू किया यह काम, बेटे अरहान भी दे रहें साथ

Malaika Arora New Buisness: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों ऑफिशियली अलग हो गए हैं. 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. दोनों अपने जीवन की नई शुरूआत कर रहे हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान के साथ मिलकर मुंबई में एक रेस्टोरेंट को खोला है. उन्हें यह आइडिया देश-दुनिया में घूमने और वहां के अलग-अलग डिशेज को टेस्ट करने के बाद आया है. उनका यह रेस्टोरेंट मुंबई के सबसे महंगे जगह बांद्रा में स्थित हैं. आइए जानते हैं इसकी खासियत…

यह खूबसूरत रेस्टोरेंट 90 साल पुराने पुर्तगाली बंगले में स्थित है, जो एक बोल्ड स्कार्लेट रंग में रंगा हुआ है. रेस्टोरेंट का नाम स्कारलेट हाउस है, जो मलाइका से इंस्पार्यड हेल्दी डिश को सर्व करता है. इसका इंटिरियर काफी आरामदायक है. शटर विंडो, विक्टोरियन कुर्सियां, फ्लोरल इंटिरियर और ग्रामोफोन ने इसे काफी खास बनाया है.

स्कारलेट हाउस का मेन्यू ही ऐसा डिजाइन किया गया है जो आपको बैलेंस्ड डाइट सर्व करेगा. यहा की शेफ बीना नोरोन्हा किचन को संभालती हैं, जो मलाइका की खुद की रेसिपी और हेल्दी फूड को कुक करती हैं. प्रोटीन और मौसमी फलों से भरपूर सलाद, बाजरा नूडल्स, जापान की कॉफी ग्रेड माचा, ग्लूटेन-फ्री रैप्स और ज्वार रिसोट्टो के साथ कई पौष्टिक डिश को रखा गया है.

सर्दियों की डाइट में शामिल कर लें ये मसाला, पेट की समस्या रहेगी दूर, वजन को भी करेगा कंट्रोल

मलाइका अरोड़ा के फैंस भी उनकी नई शुरुआत के लिए काफी खुश हैं. डांस शो के अलावा वह हेल्दी लाइफस्टाइल के प्रति एक्टिव हो गई हैं. उनके योगासन, जिम वीडियो, टेस्टी खाना और दोस्तों के साथ आउटिंग की पोस्ट काफी शेयर हो रही हैं. ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि “मेरे पास उनलोगों के लिए चिंता करने का कोई समय नहीं, जो मुझे पसंद नहीं करते हैं. मैं बहुत बिजी हूं उनके साथ, जो मुझे प्यार करते हैं.”

Tags: Bollywood celebrities, Malaika arora, Relationship

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment