Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (Under 19 T20 World cup) के बारिश से प्रभावित शुरुआती दिन जीत हासिल की.

U19 T20 Women’s WC: बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में जीता, कई मुकाले हुए रद्द

अंडर 19 टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है.

नई दिल्ली. बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (Under 19 T20 World cup) के बारिश से प्रभावित शुरुआती दिन जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका ने अहम मैच में न्यूजीलैंड को हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया जबकि बांग्लादेश ने कम स्कोर वाले मैच में नेपाल को पांच विकेट से हराया.

काओइमहे ब्रे ने सिर्फ एक रन खर्च कर तीन विकेट झटके जिससे ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को आसानी से हराया. मलेशिया में खराब मौसम के कारण तीन मैच रद्द कर दिए गए. इंग्लैंड और आयरलैंड का मुकाबले में और सात गेंद का खेल हुआ होता तो मैच का परिणाम निकल जाता. टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही नाइजीरिया और समोआ तथा अमेरिका और पाकिस्तान का मैच खराब मौसम के कारण शुरू नहीं हो सका.

बांग्लादेश ने ग्रुप डी के मैच में नेपाल को 18.2 ओवर में 52 रन पर आउट करने के बाद 13.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. नेपाल के लिए सना परवीन ने 32 गेंद में सबसे ज्यादा 19 रन बनाये जबकि सीमान केसी (10) दोहरे अंक में रन बनाने वाली टीम की सिर्फ दूसरी बल्लेबाज रही. नेपाल के पांच बल्लेबाज रन आउट हुए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने भी 11 रन तक तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन सादिया इस्लाम (16) और कप्तान सुमैया अख्तर (12) ने विकेटों के गिरने को रोककर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित ग्रुप सी के 11 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड पर 22 रन की जीत दर्ज की.

सलामी बल्लेबाज जेमिमा बोथा (24 गेंद में 32 रन) और सिमोन लुरेंस (14 गेंद में 21 रन) के साथ कराबो मेसो (14 गेंद में 25 रन) के उपयोगी योगदान से टीम ने सात विकेट पर 91 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 69 रन पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 15 साल की ब्रे की शानदार गेंदबाजी से ग्रुप डी के मैच में स्कॉटलैंड को 48 रन पर आउट करने के बाद 6.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

इंग्लैंड ने ग्रुप बी के मैच में आयरलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 144 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया . आयरलैंड की पारी के चौथे ओवर में बारिश के खलल के कारण मैच रद्द हो गया. बारिश के खलल से पहले आयरलैंड ने 3.5 ओवर में दो विकेट पर 28 रन बना लिये थे. टी20 में परिणाम के लिए दूसरी पारी में पांच ओवर का खेल जरूरी है ऐसे में महज सात गेंद के कारण इस मैच का परिणाम नहीं निकल सका.

homecricket

U19 T20 WC: बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में जीता

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment