Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Air India eZ: टिकट बुकिंग के लिए एयर इंडिया अपने पैसेंजर के लिए एक स्‍पेशल फीचर लेकर आई है. इस स्‍पेशल फीचर के जरिए आप सिर्फ टेक्‍स्‍ट या वाइस कमांड के जरिए अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. कैसे काम करता है एयर इंडिय…और पढ़ें

एयर इंडिया ने लॉन्च किया eZ फीचर, अब इशारों से बुक करें फ्लाइट टिकट

Flight Ticket Booking Through eZ: फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए अब आपको ज्‍यादा जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं होगी. अब आप झलक झपकने जिसने समय में आप अपनी फ्लाइट टिकट बुक करा सकेंगे. और, यह संभव होगा एक स्‍पेशल फीचर के जरिए, जो आपके इशारों को समझने की काबलियत भी रहता है. यहां आपको बता दें कि यह स्‍पेशल फीचर एयर इंडिया खास तौर पर अपने पैसेंजर के लिए लेकर आया है.

एयर इंडिया के अनुसार, एयरलाइंस ने अपने पैसेंजर के लिए eZ नाम का एक स्‍पेशल फीचर लांच किया है. एआई टेक्‍नोलॉजी पर काम करने वाला इस फीचर में पैसेंजर को एक स्‍पेशल एजेंट मिलेगा. यह एजेंट टेक्‍स्‍ट या वाइस कमांड के जरिए मिली जानकारी के आधार पर जर्नी डिटेल तैयार करेगा. सभी चरणों को पूरा करने के बाद एआई एजेंट पैसेंजर की अंतिम एप्रूवल लेगा और एप्रूवल मिलते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी.

महाराजा क्‍लब के लिए है यह फीचर
एयर इंडिया के अनुसार, फिलहाल इस फीचर का फायद लॉयल्‍टी प्रोगाम के अंतरगत आने वाले महाराजा क्‍लब के मेंबर पैसेंजर उठा सकेंगे. महाराजा क्‍लब के पैसेंजर को टिकट बुक करने के लिए अब न ही तरह तरह की कमांड देनी होगी, और न ही उन्‍हें मल्‍टी स्‍क्रीन पर जाने की जरूरत होगी. एयर इंडिया का दावा है कि उनकी अधिकारिक वेबसाइट airindia.com पर उपलब्‍ध यह फीचर पैसेंजर को बेहतर अनुभव प्रदान करेंगा.

eZ Booking सिस्‍टम कैसे करेगा काम
उदाहरण के तौर पर आपको दिल्‍ली से मुंबई की पहली फ्लाइट बुक करनी है तो आपको eZ एजेंट को कमांड देना होगा कि ‘मुझे दिल्‍ली से मुंबई की फस्‍ट फ्लाइट की जानकारी दीजिए’. इसके अलावा, आप यह भी कमांड दे सकते हैं कि मुझे अगले सोमवार हैदराबाद से मुंबई जाना और बुधवार को मुंबई से हैदराबाद वापस आना है. आपका कमांड लेने के कुछ सेकेंड के भीतर eZ सिस्‍टम आपको विकल्‍प उपलब्‍ध करा देंगा. पसंदीदा विकल्‍प को चुनकर आपके पास सिर्फ पेमेंट करने का विकल्‍प बचेगा.

homebusiness

एयर इंडिया ने लॉन्च किया eZ फीचर, अब इशारों से बुक करें फ्लाइट टिकट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment