Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Most Expensive Kaleen: क्या आपने कभी 20 लाख रुपए का कालीन देखा है. आप कहेंगे 20 लाख रुपये में तो गाड़ी आ जाएगी और घर भी. लेकिन एक खास कालीन ऐसा है कि इसे खरीदने के लिए आपको 20 लाख रुपये देने होंगे. इसी खरीदने वाला जमीन पर बिछाने से पहले भी 2 बार सोचेगा.

इस 20 लाख के कालीन को कश्मीर से कुछ कारीगर दिल्ली लेकर पहुंचे हैं. इसकी प्रदर्शनी दिल्ली के छतरपुर के नेचर बाजार में चल रहे विंटर मेला में लगाई है. इस कालीन को देख तो सभी रहे हैं लेकिन खरीदने की हिम्मत कोई नहीं कर पा रहा.

राजाओं के वक्त का खास कालीन
आखिर इस कालीन को क्यों बनाया गया, कैसे बनाया गया और कितने वक्त में बनाया गया…यही जानकारी इसे बनाने वाले कारीगर मुनीर अहमद वे दी. उन्होंने बताया कि यह कालीन पुराने जमाने के राजाओं के लिए बनाया जाता है. वो इससे अपने महल को सजाते थे. उनकी पीढ़ी अभी भी इस कालीन को बना रही है. राजाओं के लिए यह कालीन उनके खास आदेश पर बनता था. लेकिन अब यह कालीन लोगों के घरों के लिए बनाया जाता है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि बहुत कम लोग ही इसे खरीद पाते हैं.

आखिर क्यों है लाखों में कीमत?
मुनीर अहमद ने बताया कि इस कालीन के महंगे होने की वजह यह है कि इसे बनाने में डेढ़ से दो साल का वक्त लगता है. दो कारीगर इसे मिलकर बनाते हैं. अगर कारीगर कई घंटे काम करेंगे तो यह दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. अगर कम घंटे में काम करेंगे तो यह तीन से चार साल में भी बनकर तैयार होता है, जितना इस पर काम होगा उतनी ही इसकी कीमत लगेगी.

इसे भी पढ़ें – 30 किलो वजन, 24 घंटे AC और दिन में 3 बार चिकन…ये डॉग्स हैं या नवाब! इनको पालना नहीं किसी जंग से कम

उन्होंने बताया कि यह कालीन बेहद खास है क्योंकि सिलिकॉन सिल्क कारपेट है. जोकि सिर्फ कश्मीर में ही बनता है. इसकी जो गांठे होती हैं वो बहुत उच्च स्तर की होती हैं. इस वजह से इसकी कीमत और बढ़ जाती है.

Tags: Delhi news, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment