Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद इलियास शरीफुल इस्लाम शहजाद की टिप एक शख्स ने दी थी. उसके बाद ही उसे ठाणे के एक फोरेस्ट में बने लेबर कैंप से पकड़ा गया.

Saif Ali Khan: कॉन्ट्रैक्टर ने दी थी टिप, तब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, ठाणे के जंगल में छुपा था इस्लाम शहजाद

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को 5 दिन की कस्टडी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ctorsaifalikhan)

मुंबई. सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी पुलिस पकड़ लिया है. जांच-पड़ताल में पता चला कि वह एक बांग्लादेशी नागरिक है और चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. आरोपी को बांद्रा कोर्ट में पेश किया और आरोपी के लिए 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की. लेकिन कोर्ट ने पुलिस को 5 दिन की कस्टडी ली है. पुलिस ने आरोपी को 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं आरोपी पकड़ने में एक कॉन्ट्रैक्टर ने टिप दी थी.

पीटीआई के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद इलियास शरीफुल इस्लाम शहजाद तक पहुंचने में एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर (ठेकेदार) ने मुंबई पुलिस की मदद की. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए कई टीम बनाई थीं. आरोपी दो दिन से अधिक समय से फरार था.

Big Update: सैफ अली खान पर हमला करने वाला बांग्लादेशी, पहचान छुपाने के लिए बदल रहा था नाम, पुलिस ने किए कई खुलासे

एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर से मिला था आरोपी

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी तीन बार दादर रेलवे स्टेशन के बाहर देखा गया था और वह वर्ली कोलीवाड़ा भी गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि हमलावर इलाके में एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर के पास गया था.

ठाणे के फोरेस्ट एरिया के लेबर कैंप में था हमलावर

उन्होंने कहा कि श्रमिक ठेकेदार ने पुलिस को हमलावर के बारे में सारी जानकारी दी और उसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे ठाणे के एक वन क्षेत्र में स्थित लेबर कैंप में खोज निकाला. अधिकारी ने बताया कि आरोपी पहले ठाणे के एक होटल में काम कर चुका है और अब तक उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है.

homeentertainment

Saif Ali Khan: कॉन्ट्रैक्टर ने दी थी टिप, पुलिस ने तब जाकर जंगल से पकड़ा आरोपी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment