Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बरेली में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत बास-बेंत, जरी जरदोजी और सोने के उद्योग के लिए 2 करोड़ तक का लोन और 20 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी. 400 लोगों को प्रतिवर्ष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

X

स्वरोजगार का सपना होगा पूरा! यूपी सरकार की नई योजना से पाएं लोन और सब्सिडी

जिला उद्योग केंद्र बरेली.

हाइलाइट्स

  • बरेली में उद्योग के लिए 2 करोड़ तक का लोन मिलेगा.
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 20 लाख तक की सब्सिडी.
  • प्रतिवर्ष 400 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

बरेली: नाथ नगरी बरेली के जरी-जरदोजी, सोना मैन्युफैक्चरिंग और बांस-बेंत के कारोबार से जुड़े उद्यमियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है. बरेली वासियों को उद्योग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना लागू की गई है, जिसके तहत ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) योजना संचालित की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत बांस-बेंत, जरी-जरदोजी और सोने के उद्योग के लिए 2 करोड़ रुपये तक का लोन और 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, हर साल लगभग 400 लोगों को उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है.

कैसे करें आवेदन?
यदि आप भी अपना उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट देनी होगी. इसके अलावा यदि आप ओबीसी, एससी या एसटी वर्ग से हैं, तो जाति प्रमाण पत्र भी जरूरी होगा.

स्वरोजगार की राह
जिला उद्योग केंद्र, बरेली के विकास यादव ने लोकल 18 से विशेष बातचीत में बताया कि इस योजना के जरिए बरेली में 3,000 से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत उद्योग के लिए पर्याप्त लोन और प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार की ओर अग्रसर हों.

आवेदन की शर्तें
आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए.
आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

ऑनलाइन प्रक्रिया से करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसे जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी पूरा किया जा सकता है. आवेदन स्वीकार होने के बाद बैंक के जरिए लोन प्राप्त किया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य में हर साल 10 लाख से अधिक नए माइक्रो-इंडस्ट्रीज स्थापित करना है. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो जल्द ही आवेदन करें.

homeuttar-pradesh

स्वरोजगार का सपना होगा पूरा! यूपी सरकार की नई योजना से पाएं लोन और सब्सिडी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment