[ad_1]
Last Updated:
Saif Ali Khan Stabbing Case Update: मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान हमले के केस में ठोस सबूत दिखाकर आलोचकों को जवाब दिया है. उन्होंने हमलावर शरीफुल इस्लाम से जुड़े दस्तावेज जुटाए हैं, जिससे उसके खिलाफ केस मजबूत हो ग…और पढ़ें
![सैफ के हमलावर के खिलाफ मिले ठोस सबूत, ड्राइविंग लाइसेंस से सुलझी गुत्थी, मुंबई पुलिस का बयान- ‘वो एक्टर के घर…’ सैफ के हमलावर के खिलाफ मिले ठोस सबूत, ड्राइविंग लाइसेंस से सुलझी गुत्थी, मुंबई पुलिस का बयान- ‘वो एक्टर के घर…’](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Saif-Ali-Khan-7-2025-01-95bbd7fe8edca4e6d5795c9bb159e975.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सैफ ने ऑटो ड्राइवर को 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए हैं.
हाइलाइट्स
- मुंबई पुलिस ने सैफ के हमलावर के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए.
- सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे.
- सैफ ने ऑटो ड्राइवर को 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए.
नई दिल्ली: मुंबई पुलिस को एक्टर सैफ अली खान के हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने के सबूत मिले हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को जो बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, उसमें दिए गए विवरण के मुताबिक, हमलावर का नाम शरीफुल इस्लाम है. वहीं, उसके पिता का नाम मोहम्मद रुहुल अमीन है. दस्तावेजों की मानें, तो उसकी उम्र 31 साल है.
मुंबई पुलिस ने पहले ही बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक जताया था. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया गया था. पुलिस के मुताबिक, वह एक्टर के घर चोरी करने पहुंचा था. मुंबई पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया था कि वो बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में एंट्री करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया. वह फिलहाल विजय दास नाम का इस्तेमाल कर रहा था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था.
![Saif Ali Khan , Auto Driver , Saif Ali Khan payment to Auto Driver , Auto Driver narrated Saif Ali Khan courage , leelavati hospital , payment , fare , Saif Ali Khan stabbed](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Saif-Ali-Khan-news-1-2025-01-b23a512ca70ac3565998ac194f6919f8.jpg)
(फोटो साभार: IANS)
सैफ अली खान 5 दिन बाद हुए डिस्चार्ज
सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में उसे 19 जनवरी को तड़के ठाणे से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित की गई थीं. 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला कर अभिनेता सैफ अली खान को घायल कर दिया था. इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. एक्टर और करीना कपूर के पति सैफ अली खान अस्पताल से मंगलवार को डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
सैफ अली खान की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात
सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उस ऑटो ड्राइवर से मिले, जिसने उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया था. एक्टर ने कथित तौर पर उन्हें 50 हजार रुपये का नगद इनाम दिया. सिंगर मीका सिंह ने ऑटोड्राइवर को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. इससे पहले, एक यूट्यूबर ने उन्हें इनाम के तौर पर 11 हजार रुपये दिए थे.
January 23, 2025, 17:21 IST
[ad_2]
Source link