[ad_1]
Last Updated:
Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya vacancy 2025: अभ्यर्थियों के चयन में कट ऑफ का निर्धारण हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक और प्रशिक्षण योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है.

फाइल फोटो
झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को अपग्रेड करने में लगी है. इनके जरिए सरकार बालिकाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटी है. झांसी में तो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के लिए शिक्षिकाओं और स्टाफ की संविदा पर नियुक्ति का काम भी शुरू हो गया है. यहां तक टीचर और अन्य स्टाफ की नियुक्ति के लिए कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गई है. इनकी काउंसलिंग 05.03.2025 को विकास भवन सभागार में आयोजित होगी.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
प्रधानाचार्य के 3, पीजीटी गणित के 3, जीव विज्ञान के 3, भौतिक विज्ञान के 3, रसायन विज्ञान के 3, हिंदी के 3, अंग्रेजी के 3, कम्प्यूटर विज्ञान के 3, कार्यालय अधीक्षक के 3 और लैब असिस्टेंट के 6 पदों के लिए कट ऑफ जारी किया गया है. निर्धारित कट ऑफ के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग की निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे.
विकास भवन में होगी काउंसलिंग
अभ्यर्थियों के चयन में कट ऑफ का निर्धारण हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक और प्रशिक्षण योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है. सभी 33 रिक्त पदों पर काउंसलिंग का आयोजन 05.03.2025 को झांसी के विकास भवन सभागार में निर्धारित किया गया है. कस्तूरबा गांधी विद्यालय नियुक्ति कि प्रक्रिया देख रहे अधिकारी ने कहा कि स्कूल में उच्च कोटि की शिक्षा दी जाती है. इसके लिए अनुभव शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. सभी मानकों को पूरा करने वालों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. काउंसलिंग के बाद ही नियुक्ति होगी.
Jhansi,Uttar Pradesh
March 02, 2025, 21:51 IST
[ad_2]
Source link