[ad_1]
Last Updated:
Kannada actor Kiccha Sudeep rejects Karnataka State Film Award: किच्चा सुदीप (Kannada actor Kiccha Sudeep) को हाल ही में 2019 के स्टेट एनुअल अवॉर्डस में बेस्ट एक्टर से नवाजा गया है. हालांकि, अब उन्होंने इस पुरस…और पढ़ें
![2019 में ‘पहलवान’ बन जीता था दिल, इस हीरो को अब मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पर एक वजह से कर दिया रिजेक्ट 2019 में ‘पहलवान’ बन जीता था दिल, इस हीरो को अब मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पर एक वजह से कर दिया रिजेक्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/pailwaan-kicha-sudeep-1-2025-01-43b8f0ec5487bceafa3b5510294985f9.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप
नई दिल्लीः जहां भारतीय सिनेमा के तमाम सेलेब्स अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने और सम्मान पाने के भूखे होते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें सिर्फ लोगों का प्यार चाहिए न कि वे किसी अवॉर्ड लेने के मोहताज हैं. उन्हीं में से एक कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप (Kannada actor Kiccha Sudeep) हैं जिन्हें हाल ही में 2019 स्टेट एनुअल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ है. अब उन्होंने यह कहते हुए सम्मान लेने से मना कर दिया कि उन्होंने “पिछले कई वर्षों से अवॉर्ड रिसीव करना बंद कर दिया है. अभिनेता ने बीते गुरुवार को ‘एक्स’ पर कर्नाटक सरकार और जूरी के सदस्यों को संबोधित करते हुए एक पोस्ट में कहा कि ये “विभिन्न व्यक्तिगत कारणों से लिया गया निर्णय था और वे इस फैसले पर कायम रहना चाहते हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन और कोविड-19 के कारण पांच साल की देरी के बाद, 2019 के राज्य पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 22 जनवरी को सरकार द्वारा की गई थी जिसमें सुदीप का नाम भी शामिल है.
हालांकि, अभिनेता ने अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया है. बता दें कि सुदीप ने फिल्म पेलवान (Pailwaan) में अपने प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीता, जिसमें उन्होंने एक पहलवान (wrestler) की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का निर्देशन एस कृष्णा ने किया था और स्वप्ना कृष्णा ने आरआरआर मोशन पिक्चर्स और जी स्टूडियो के बैनर तले इसका निर्माण किया था. अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ऐसे कई योग्य अभिनेता हैं जिन्होंने अपने काम में अपना दिल लगाया है और वे इस प्रतिष्ठित सम्मान की मुझसे कहीं अधिक सराहना करेंगे. उनमें से किसी एक को यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखना मुझे और भी अधिक खुशी देगा.’
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का मनोरंजन करने के प्रति उनका समर्पण हमेशा पुरस्कारों की उम्मीदों के बिना रहा है. सुदीप ने लिखा, ‘जूरी की ओर से यह स्वीकृति मेरे लिए उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन के रूप में कार्य करती है.’ अभिनेता ने कहा, ‘मेरे निर्णय से होने वाली किसी भी निराशा के लिए मैं जूरी सदस्यों और राज्य सरकार से ईमानदारी से माफी मांगता हूं. मुझे विश्वास है कि आप मेरे निर्णय का सम्मान करेंगे और मेरे द्वारा चुने गए मार्ग पर मेरा समर्थन करेंगे.’ अभिनेता की पेलवान फिल्म ने बॉक्स पर 53 करोड़ का कलेक्शन किया था जो कि एक हिट मूवी थी जबकि इसे 45 करोड़ रुपए में बनाया गया था. मालूम हो कि पिछले महीने रिलीज हुई सुदीप की नई फिल्म ‘मैक्स’ अभी भी सिनेमाघरों में है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 25, 2025, 16:25 IST
[ad_2]
Source link